img-fluid

निज्जर हत्याकांड से PM मोदी को जोड़ने वाली खबरों पर बैकफुट पर ट्रूडो, कही ये बड़ी बात

November 24, 2024

ओटावा। भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर (Hardeep Nijjar) की हत्या से पीएम मोदी (PM Modi) विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल को जोड़ने वाली एक रिपोर्ट (Reports) को लेकर ट्रूडो सरकार (Trudeau Goverment) अब घुटनों पर आ गई है। कनाडा द्वारा इस मामले में अपनी गलती मानने के बाद ट्रूडो सरकार ने अपने ही अधिकारियों को अपराधी बताया है। खुद पीएम ट्रूडो ने कहा कि अति गोपनीय जानकारी लीक करने वाले अपराधियों तकरीबन हमेशा गलत कहानी ही सुनाई है।

निज्जर हत्याकांड में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर की गई जांच में पता चला है कि इस तरह की लीक जानकारी न सिर्फ आपराधिक है बल्कि अविश्वसनीय भी है। इसके बाद ट्रूडो के राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली जी ड्रौइन ने बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को कनाडा में किसी भी “गंभीर आपराधिक गतिविधि” से जोड़ने का उनके पास कोई सबूत नहीं है।


कनाडा सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि 14 अक्तूबर को कनाडा में सुरक्षा खतरे के मद्देनजर रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस और अधिकारियों ने भारतीय एजेंटों द्वारा कथित रूप से कनाडा में किए गए अपराधों के आरोपों को सार्वजनिक किया। लेकिन कनाडा सरकार ने यह कभी नहीं कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर या एनएसए डोभाल इन अपराधों में शामिल हैं। ऐसा कोई भी आरोप गलत और बेबुनियाद है।

बयान में आगे कहा गया है कि कनाडा सरकार के पास प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर या एनएसए अजित डोभाल के कनाडा के भीतर किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि में शामिल होने के कोई भी सबूत नहीं है, न ही उसे इसकी जानकारी है। ट्रूडो सरकार का ये स्पष्टीकरण कनाडा के एक अखबार में छपी रिपोर्ट के उस दावे के बाद आया है। जिसमें आरोप लगाया गया था कि निज्जर की हत्या की कथित साजिश भारत के शीर्ष नेताओं ने रची थी।

Share:

44 NATO bases of 16 European countries including Ukraine in the range of Russia's new missile

Sun Nov 24 , 2024
New Delhi: Ukraine has once again fired the US missile ATACMS in the Kursk region of Russia. It has the support of NATO. Now it is feared that in the next 24 hours Russia can attack back with its new hypersonic Oreshnik missile. This time the attack can also be on NATO bases. The Russian […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved