जबलपुर। बरेला थानांतर्गत (under Barela police station) एक तेज रफ्तार ट्रक (high speed truck) बीती रात एक कार को पीछे से टक्कर मारने के बाद बेकाबू हो गया और रोड किनारे बने मकान का छज्जा, टेंट गोदाम को तोड़ते हुए एक बाउंड्रीवॉल से टकराकर (hitting the boundary wall) रुका। पुलिस ने ट्रक जब्त करते हुए ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
बरेला थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि शारदा नगर रिछाई निवासी पुष्पराज झारिया ने मंगलवार देर रात हादसे की सूचना दी थी। शारदा नगर रिछाई पर ही उसकी रेडियम वर्क की दुकान और घर है, जहां मंडला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक एमपी 16 एच 2091 के ड्राइवर ने कार एमपी 20 सीके 3820 को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया, उसके घर के सामने बने टीन शेड और घर का छज्जा तोड़ते हुए पड़ोस के हरिओम टेंट हॉउस गोदाम में रखे सामान और बाजू में बने बाउंड्रीवाल व गेट को तोड़ते हुए जा फंसा,हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।