कनाडा। हड़ताल समाप्त, प्रदर्शनों को लेकर ओटावा पुलिस प्रमुख बर्खास्त, ट्रक चालकों के विरोध से निपटने में नाकाम रहने का आरोप
ओटावा। कनाडा (Canada) में अमेरिका से लगती सीमा (American Border) के मोंटाना मार्ग पर पिछले दो सप्ताह से ट्रकों और अन्य वाहनों की हड़ताल (Trucks Strike on Montana Road) खत्म (Trucks Strike end) हो गई है और वाहन दक्षिणी अल्बर्टा के कस्बे से चलने लगे हैं। वहीं, इस मामले में ठीक से नहीं निपटने के लिए आलोचना का शिकार होने वाले ओटावा के पुलिस प्रमुख पीटर स्लोली को बर्खास्त (Ottawa Police Chief Peter Slowley sacked) कर दिया गया है। सीमा पर यह जाम कोरोना टीकाकरण के विरोध(protest against corona vaccination) के चलते लगाया गया था।
इसी के साथ कनाडा-अमेरिका सीमा पर अवरोधकों की संख्या घटकर अब सिर्फ एक रह गई है। प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो द्वारा आपातकालीन कानून का प्रयोग करने और प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी और वित्तीय कार्रवाई करने की चेतावनी देने के एक दिन बाद यह दोनों घटनाएं सामने आईं।
सैकड़ों ट्रक चालकों के विरोध प्रदर्शन पर कार्रवाई करने में नाकाम रहे ओटावा के पुलिस प्रमुख पीटर स्लोली की बर्खास्तगी की घोषणा करने वाली ओटावा पुलिस सेवा बोर्ड की अध्यक्ष डायेन डीन्स ने कहा, ओटावा के अन्य निवासियों की तरह मैंने भी इस विरोध प्रदर्शन को देखा। स्लोली ने एक बयान में कहा कि उन्होंने शहर को सुरक्षित रखने के लिए सब कुछ किया। स्लोली ने माना कि उन्हें अप्रत्याशित हालात का सामना करना पड़ा। ओटावा पुलिस बोर्ड ने कहा कि प्रदर्शन में लगभग चार हजार वाहन शामिल थे जो अब घटकर 360 रह गए हैं। अमेरिकी हिंदू संगठन ‘हिंदूपैक्ट’ ने कनाडाई पीएम जस्टिन त्रूदो से शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने के लोगों के अधिकार का सम्मान करने का आग्रह किया है। संगठन ने यह बात कनाडा में असंतोष के स्वर दबाने के लिए आपातकालीन आदेश की घोषणा पर कही। हिंदूपैक्ट ने त्रूदो और एनडीपी नेता जगमीत सिंह से भी आग्रह किया कि वे ‘स्वस्तिक’ की तुलना नाजी प्रतीक ‘हकेनक्रेज’ से न करें। दोनों ने हाल में प्रदर्शनकारियों पर ‘स्वस्तिक लहराने’ का आरोप लगाते हुए बयान दिए थे। चक्रवर्ती ने कहा, हम मानते हैं कि इस गलत बयानबाजी से हिंदुओं और सिखों के खिलाफ नफरत की भावना पैदा होगी।