img-fluid

ट्रकों की हड़ताल से गड़बड़ाई सप्लाई चेन, कई शहरों में फ्यूल-सब्जियों की किल्लत

January 02, 2024

नई दिल्ली: हिट एंड रन कानून (hit and run law) के विरोध में देशभर (nationwide) में ट्रक ड्राईवरों (truck drivers) ने चक्का जाम (traffic jam) कर दिया है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Transport Association) की इस हड़ताल (strike) के देश की सप्लाई चैन बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिसके चलते देश के कई राज्यों में तेल, दूध , सब्जी और जरूरी सामानों की किल्लत शुरू हो गई है।

ट्रक, बस चालकों ने हाईवे पर वाहन खड़े कर दिए हैं। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ कई राज्यों में यह विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हड़ताल करने वाले ट्रांसपोर्ट व्हीकल की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके चलते दूध, सब्जियां, दवाएं, खाने-पीने का सामान, रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की किल्लत बढ़ने की संभावना हो गई है।

दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में हड़ताल ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस हड़ताल के चलते पेट्रोल और डीजल के टैंकर भी नहीं चल रहे हैं। पेट्रोल-डीजल खत्म होने की अफवाह के चलते पंपों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोगों ने फ्यूल स्टॉक करना शुरू कर दिया है। एमपी, राजस्थान, यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों के कई जिलों में पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो गया है।

वहीं, सब्जियों के दाम में भी उछाल देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर दूध की सप्लाई भी बुरी तरह से बाधित हुई है। यूपी के कई जिलों में डेयरी ने किसानों से दूध लेना बंद कर दिया है। जिसके चलते शहरों ने आने वाले दिनों में दूध की भारी किल्लत देखने को मिल सकती है। इस हड़ताल के बाद कई शहरों में पेट्रोल पंपों पर ताले डलने की नौबत आ गई है। लखनऊ, दिल्ली, भोपाल समेत अन्य शहरों में कई पेट्रोल पंपों पर फ्यूल का संकट है। वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।


वहीं दूसरी ओर यूपी मैनपुरी जिले में भी चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों ने एक्सप्रेसवे पर चल रहे वाहनों को रोकने के लिए पत्थरबाजी की। पुलिस ने प्रदर्शनकारी ड्राइवरों को पत्थरबाजी से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। जिसके चलते कई देर तक हाईवे पर ट्रैफिक बाधित रहा। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मानें तो देश में 95 लाख ट्रक-टैंकर हैं। इनमें से 30 लाख से ज्यादा ट्रक-टैंकर की सेवाएं ठप हो गई हैं।

अगर हड़ताल जारी रही तो जरूर इसका प्रभाव खाद्य तेल सामग्री , और सब्जियों पर होगा। अभी से कई सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो गई है। यूपी के कई जिलों में आलू के रेट में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। गोरखपुर में पेट्रोल पंपों वाहनों की लाइन लग गई है। वाहन मालिकों और चालकों की हड़ताल के बाद जहां पूरे भारतवर्ष में चक्का जाम की स्थिति दिखाई दे रही है।

बता दें कि, हाल ही केंद्र की मोदी सरकार ने रोड रेज या हिट एंड रन (रोड एक्सीडेंट) करके भागने वालों के खिलाफ कानून में बड़ा बदलाव किया है। इस नए कानून के तहत अब कोई ड्राइवर रोड एक्सीडेंट करके भाग नहीं सकता है। अगर कोई शख्स रोड पर एक्सीडेंट करके भाग जाता है और घायल को सड़क पर ही छोड़ देता है तो उसे 10 साल की सजा होगी और 7 लाख रुपए तक का जुर्माना किए जाने का प्रावधान है। सरकार का कहना है कि इससे मौतों की संख्या में कमी आएगी और लोगों को सही समय पर उपचार मिल सकेगा।

Share:

ट्रक और बस ड्राइवरों की हड़ताल से महाराष्ट्र में दूध की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित

Tue Jan 2 , 2024
मुंबई । महाराष्ट्र में (In Maharashtra) ट्रक और बस ड्राइवरों की हड़ताल से (Due to Strike by Truck and Bus Drivers) दूध की आपूर्ति (Milk Supply) बुरी तरह प्रभावित हुई (Badly Affected) । केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक, डंपर और बस चालक सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। उनका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved