भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) की कार गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त (crash in gujarat) हो गई। वह सुरक्षित हैं। उन्हें और उनके स्टाफ को कोई क्षति नहीं हुई है। हादसे में वह बाल-बाल बच गए हैं। मध्यप्रदेश के कई मंत्री इस समय गुजरात विधानसभा चुनावों (gujarat assembly elections) में भाजपा के अभियान में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में विश्वास सारंग गुजरात में हैं।
गुजरात प्रवास पर विश्वास सारंग अपने प्रभार की विधानसभा सीट कांकरेज (Assembly seat Kankrej) में कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेकर लौट रहे थे। हादसा भिलडी में हुआ। भाजपा संगठन ने विश्वास सारंग को गुजरात के बनासकांठा जिले की चार विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी है। सूत्रों का कहना है कि ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और उसने ही सारंग की कार को टक्कर मारी। घटना शनिवार 3:30 बजे की बताई जा रही है।
विश्वास सारंग के मीडिया समन्वयक मुकेश लोधी ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री पिछले एक सप्ताह से गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। उनके पास चार विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी है। शनिवार दोपहर करीब 3ः30 बजे विधानसभा कांकरेज में कार्यकर्ताओं की बैठक से लौटते समय भिलडी में गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी कर को टक्कर मार दी। मंत्री हादसे में बाल-बाल बच गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved