जबलपुर। न्यू इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक और उसके चालक ने 1.89 लाख का लोड पुरान पुट्टा पेपर मिल पहुंचाने की जगह खुद ही गायब कर दिया। जब काफी दिनों तक दोनों से संपर्क नहीं हुआ और माल उपयुक्त जगह में नही पहुंचा तो पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी। पुलिस ने बताया कि घाना खमरिया निवासी 30 वर्षीय अल्ताफ अहमद ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि रद्दी पेपर के क्रय विक्रय का काम करता है। उसके द्वारा डायमण्ड पेपर वर्क नाम से फर्म का पंजीयन कराया गया है उसका रजा चैक पर गोदाम है। जहॉ वह फुटकर एकत्रित किये हुये रद्दी पेपर रखता है। उक्त गोदाम में 1 जून 2021 को पुराना पु_ा ट्रक क्रमंाक एचआर 58 बी 4442 जिसका चालक धर्मवीर निवासी प्रेमनगर तथा वाहन मालिक आयूब खान उक्त ट्रक उसे न्यू इंडिया टांसपोर्ट कम्पनी जबलपुर द्वारा उपलब्ध कराया गया था। उक्त वाहन पर 9 हजार 30 किलो पुराना पुटठा कीमती 1 लाख 89 हजार 630 रूपये का लोड कराया गया। जिसका भाड़ा 24 हजार रूपये तय हुआ था। माल लोड कराते समय उसने वाहन चालक को 18 हजार रूपये एडवांस दिया था एवं शेष भाड़े की राशि रूपये 6 हजार माल को मुजफ्फर नगर डीएलएस पेपर मिल पहुचाने पर प्राप्त होना था। उक्त माल उसके द्वारा डीएलएस पेपर मिल को एसटी ट्रेडिंग कम्पनी मुस्तफाबाद मुजफ्फर नगर के माध्यम से भेजा था। जब उसने डीएलएस पेपर मिल एवं एसटी ट्रेडिंग कम्पनी से माल पहुंचने के सम्बंध में फोन कर पता किया तो पता चला कि माल नहीं पहुंचा है। उक्त वाहन के चालक एवं वाहन मालिक द्वारा सांठगांठ कर वाहन में लोड माल को गायब कर दिया गया। दोनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया, सम्पर्क नहीं हो सका फोन बंद आ रहा है। शिकायत पर पुलिस ने वाहन क्रमंाक एचआर 58 बी 4442 के चालक धर्मवीर एवं न्यू इंडिया ट्रासपोर्ट कम्पनी के विरूद्ध धारा 406 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved