भोपाल। सूखीसेवनिया थाना इलाका स्थित विदिशा रोड बालमपुर घाटी पर ऑटो को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार नाबालिग छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके भाई और तीन नाबालिग दोस्त सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्र किराए पर ऑटो लेकर उससे घूमने के लिए सांची जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। टक्कर मारने वाले ट्रक का फिलहाल कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस के मुताबिक धनपाल उर्फ विजय मालवीय पिता रामसिंह (17) पीरगेट कोतवाली में रहता था। वह कक्षा दसवीं का छात्र था। वह अपने छोटे भाई आनंद, विशाल और आकाश के साथ घूमने के लिए सांची जा रहा था। ऑटो को कल्लू नाम का चालक चला रहा था, जबकि छात्र उसमें सवार थे। चारों छात्रों ने पैस देकर ऑटो सांची जाने के लिए किराए पर बुक किया था। इसी बीच बालमलपुर घाटी के पास ऑटो को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी थी। अचानक हुए हुए हादसे में धनपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर मृतक धनपाल के छोटे भाई आनंद की हालत खराब है। पुलिस का कहना है अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है, और जल्द ही उसकी पहचान कर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं ईंटखेड़ी में करीब 10 दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए 27 वर्षीय ताहिर ने कल देर रात दम तोड़ दिया।
दो किलो गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार
भोपाल। पपलानी पुलिस ने गांजे की तस्करी करते हुए बदमाशों को पकड़ लिया और उसके पास से दो किलो गांजा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक शरीफ बच्चा ऐशबाग थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह निजामउद्दीन कॉलोनी में गांजा बेचने की फि राक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से दो किलो गांजा मिला है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved