विदिशा। खाद लेकर गंजबसौदा (Ganjbasoda with manure) की ओर जा रहा एक ट्रक विदिशा जिले के करारिया थाना क्षेत्र (karia police station area) के ग्राम सतपाड़ा में शुक्रवार सुबह बिजली के झूलते तारों से टकरा गया। हादसे में ट्रक में करंट फैलने से आग लग गई। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत (truck driver dies) हो गई, जबकि उसके दो बेटे झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गम्भीर है। उसे विदिशा के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम ललरिया निवासी 55 वर्षीय अजीज खान ट्रक में मंडीदीप से खाद लेकर पहले अपने गांव पहुंचा था और यहां से वह सुबह 9 बजे खाद से भरा ट्रक लेकर गंजबासौदा के लिए जा रहा था। ट्रक में उसके साथ उसके दो बेटे 20 वर्षीय आजम और 12 वर्षीय भूरा भी बैठे हुए थे। तभी ग्राम सतपाड़ा के समीप रास्ते में ट्रक सड़क के बगल से खम्भों पर लटक रहे बिजली के तारों की चपेट में आ गया। ट्रक में चारों ओर करंट फैल गया। करंट लगने से अजीज खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आजम और भूरा घायल हो गए। आजम को विदिशा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। छोटे भाई भूरा को मामूली चोटें आई हैं। वह घर पर ही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved