• img-fluid

    भेरूघाट में पुलिया तोड़कर 15 फीट नीचे गिरा ट्रक

  • August 03, 2023

    • संकरी रोड के कारण दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी

    इंदौर (Indore)। इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित भेरूघाट पर बुधवार को एक ट्रक असंतुलित होकर पुलिया तोड़ते हुए 15 फीट नीचे जा गिरा। सिमरोल के आगे हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पुलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। संकरी रोड के कारण भेरूघाट में दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हर महीने चार-पांच बड़ी घटनाएं हो रही हैं। छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का तो पता ही नहीं चलता। यह स्थिति तब है, जब घाट सेक्शन में एनएचएआई ने रोड मार्किंग की है, साथ ही कुछ खतरनाक स्थानों पर अनाउंसमेंट करवाकर लोगों को वाहनों की गति धीमी रखने, न्यूट्रल में गाड़ी न चलाने या गाड़ी बंद करने जैसे संदेश लगातार दिए जा रहे हैं। अफसरों का कहना है कि कल जो ट्रक गिरा, संभवत: उसके चालक-परिचालक असंतुलित ट्रक से पहले ही कूद गए थे। ट्रक की टक्कर से पुलिया टूट गई।


    सुरक्षा के लिए टंकियां रखीं
    एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने ट्रक गिरने के बाद टूटी दीवार की जगह सुरक्षा के लिए ड्रम, रिबिन और रेडियम लगाकर तात्कालिक इंतजाम किए हैं। जल्द ही दीवार बनवाने की व्यवस्था करेंगे। एनएचएआई इंदौर-अकोला फोर लेन हाईवे बना रहा है, तब तक परेशानी ज्यादा है। सुरंगें बनने के बाद घाट सेक्शन खत्म हो जाएगा।

    Share:

    ब्रैन में स्‍ट्रेस को बढ़ावा देने में मदद करते है ये फूड, आज से खाना छोड़ दे

    Thu Aug 3 , 2023
      नई दिल्‍ली (New Dehli ) । ज्यादा सोचने (think) और काम के प्रेशर (pressure) से बहुत सारे लोग स्ट्रेस (stress) के शिकार हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके इस स्ट्रेस को बढ़ाने (enhance) का काम आपका खाना (Eat) भी करता है। जी हां, अगर आपके दिमाग में किसी बात को लेकर टेंशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved