img-fluid

थाने पहुंचा ट्रक ड्राइवर, दरोगा से बोला- रात ढाबे पर सोया था, लेकिन सुबह…

  • April 14, 2025

    सतनाः मध्य प्रदेश के सतना जिले से हैरान करने वाला वाक्या सामने आया. यहां एक ट्रक ड्राइवर थाने जा पहुंचा. उसने पुलिस से कहा कि मैं बीती रात ढाबे पर सोया था, लेकिन सुबह उठा तो मेरे ट्रक पेट्रोल चोरी हो चुका था. युवक की बात सुन पुलिस ने शिकायत तक दर्ज नहीं की बल्कि दरोगा ने उसे बिना रिसीविंग दिए ही भगा दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

    ट्रक की सुरक्षा के लिए ट्रक ड्राइवर ने ढाबा के अंदर गाड़ी पार्क की इसके बाद भी उसका डीजल चोरी हो गया. जिस वक्त वह सो रहा था कार सवार बदमाशों ने गार्ड पर कट्टा तानने के बाद ट्रक के टैंक से 300 लीटर डीजल निकाल कर फरार हो गए. इससे भी शर्मनाक पहलू यह है कि पुलिस ने इस मामले आवेदन लेकर ड्राइवर को चलता कर दिया उसकी एफआईआर तक नहीं लिखी. मामला कोलगवां थाना क्षेत्र के बाबूपुर चौकी अंर्तगत आने वाले आशियाना रेस्टोरेंट का है.


    यहां पर देर रात ट्रक क्रमांक बीआर 44 जीए 7959 खड़ा था. जिसका ड्राइवर उमाशंकर यादव ढाबा मालिक की अनुमति के बाद सो गया. सोमवार की तड़के करीब चार बजे काली कलर की आर्टिगा कार में सवार लगभग पांच लोग आए और ट्रक के टैंक का लॉक तोड़कर डीजल निकाल लिया. जब सुरक्षा गार्ड के ने आहट सुनी तो उसे कट्टा दिखाकर डराया गया. डीजल कार में लोड कर बदमाश भाग निकले.

    चालक उमाशंकर यादव ने पुलिस के नाम दिए गए आवेदन में लिखा है कि वह 12 अप्रैल को ट्रक में चावल लोड कर बिहार से चला था. उसे नागौद में अनलोड करना था घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. जिसमें करीब चार लोग उतरकर टंकियों में डीजल भरकर गाड़ी से ले जाते हैं. बताया जा रहा है कि कुल पांच लोग आए थे, जिसमें से एक व्यक्ति कार के अंदर बैठा हुआ था. जबकि चार लोग डीजल निकालने का काम कर रहे थे. काले रंग की अर्टिगा से पूरी वारदात को अंजाम दिया गया.

    Share:

    हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या तक सीधी फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Mon Apr 14 , 2025
    हिसार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या तक (From Hisar Airport to Ayodhya) सीधी फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई (Flagged off direct Flight) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा पहुंचकर सबसे पहले हिसार हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और हिसार से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved