सूरत। गुजरात के सूरत (Surat in Gujarat) में आज सुबह सचिन इलाके में स्थित विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल (Vishwa Prem Dyeing & Printing Mill) के पास टैंकर से गैस लीक होने से मिल के 6 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुए जब मिल के पास स्थित नाले में अज्ञात टैंकर चालक (unknown tanker driver) जहरीला केमिकल (poisonous chemical) नाले में डाल रहा था। इस दौरान उसमें से एक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा, इसके चलते पास ही में स्थित प्रिंटिंग मिल के कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए। पुलिस इलाके के सीसीटीवी (CCTV) तलाश रही है जिससे इस अज्ञात ट्रक ड्राइवर की पहचान की जा सके। जहरीली गैर की चपेट में आए 25 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 8 वेंटिलेटर पर बताए जा रहे हैं। सभी प्रभावितों का इलाज सूरत न्यू सिविल अस्पताल (Surat New Civil Hospital) में चल रहा है।
घटना की सूचना लगते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया था। जीआईडीसी में राजकमल चिकड़ी (Rajkamal Chikdi at GIDC) प्लॉट नंबर 362 के बाहर 10 मीटर की दूरी पर खड़े केमिकल टैंकर chemical tanker() से कुछ ही दूरी पर मजदूर सो रहे थे, जो इस जहरीले रसायन से प्रभावित हुए हैं। एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर नाले में जहरीला केमिकल डाल रहा था और इसी दौरान अचानक गैस लीक हुई। नाले में इस तरह जहरीला केमिकल डालना पूरी तरह गैरकानूनी है। जानकारी के मुताबिक इस की चपेट में आए लोग काम करके हर रोज मिल के भीतर ही रहते हैं और सो जाते हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और जल्द ही इसपर स्टेटेमेंट जारी कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved