राजस्थान/चूरू। देश में सड़क हादसे (Road accidents) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही हादसा राजस्थान (Rajasthan) के चुरू नेशनल हाइवे-52 (NH52) पर हो गया, जहां आमने-सामने से हुई ट्रक और टैंकर (Truck and Tanker) की भिड़ंत में बाद आग लग गई, जिससे एक ट्रक में सवार दो लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में हरियाणा के गुहाडा के कतारा सिंह व नपे सिंह की मौत हो गई। हादसे में दूसरे ट्रक के लोगों की मौत की भी आशंका है, करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस भीषण दुर्घटना के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया, जिससे रात को दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं!
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची दुधवाखारा पुलिस (Dudhwakhara Police) ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। प्रारंभिक रूप से हरियाणा के गुहाडा गांव के कतारा सिंह और नपे सिंह के रूप में हुई है, हालांकि 4 घंटे तक लगी भीषण आग (Fire) के बाद सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। दूसरे ट्रक में पुलिस को किसी व्यक्ति के अवशेष तक नहीं मिले हैं, पुलिस ट्रक की डिटेल के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved