अब क्राइम ब्रांच की इंदौर में कंजरों के एजेंटों पर नजर, तीसरी बार इंदौर में जब्त हुआ माल
इंदौर। देवास (Dewas) और शाजापुर (Shajapur) के कंजर गिरोह (Kanjar Gang) ट्रक कटिंग (Truck Cutting) के लिए कुख्यात है। ये लोग देश भर में वारदात करते है, लेकिन माल आगरा और इंदौर में बेचते है। लगातार तीसरे मामले में पुलिस ने कल एक करोड़ को मोबाइल जब्त किए है। इसके बाद अब क्राइम ब्रांच उनके इंदौर के एजेंटों की तलाश में जुटी है।
क्राइम ब्रांच ने कल गुजरात पुलिस की सूचना पर इंदौर से शाजापुर के कंजर गिरोह और इंदौर में उनका माल बिकवाने वाले छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ के मोबाइल जब्त किए है। जो उन्होंने सुरेंद्रनगर के पास ट्रक कटिंग कर उड़ाए थे। इसके पहले क्राइम ब्रांच आंध्रप्रदेश पुलिस की सूचना पर इंदौर में बिके लाखों के मोबाइल जब्त कर चुकी है। इसके अलावा तमिनलाडू में हुई ट्रक कटिंग का माल भी इंदौर में बरामद हुआ था। बताते है कि इंदौर में कंजरों के कुछ ऐजेंट है जो यहां के व्यापारियों को माल बेचते है। पच्र्युन, मोबाइल और कपड़ा इंदौर में बिक जाता है, जबकि दवा ये लोग आगरा और भिंड में बेचते है। पुलिस को ऐसे कुछ व्यापारियों के बारे में जानकारी मिली है जो कंजरों से लूट का माल खरीदते है अब क्राइम ब्रांच की नजर उन पर है, ताकि इन्दौर में संचालित होने वाले बड़े गिरोह पर्दाफाश किया जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved