img-fluid

इंदौर-भोपाल बायपास पर दिनदहाड़े ट्रक कटिंग

August 28, 2022

दिनदहाड़े बाइक से ट्रक पर चढ़े और माल उतार रहे थे; एक पकड़ाया, दो भाग निकले

इन्दौर। आमतौर पर ट्रक कटिंग की घटनाएं रात में होती हैं, लेकिन देवास बायपास पर कल दिनदहाड़े ट्रक कटिंग का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो रहा है। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दो भाग निकले।


बताते हैं कि यह वीडियो पुलिस ने ही बनाया है। लगातार ट्रक कटिंग की शिकायत  के बाद देवास पुलिस निजी गाडिय़ों में कंजरों पर नजर रख रही थी। इस दौरान बाइक पर दो कंजर आते दिखाई दिए। चलती बाइक से एक कंजर ट्रक पर चढ़ गया और तिरपाल काटकर धागे के रोल नीचे गिराने लगा। कुछ रोल गिराने के बाद वह चलती बाइक पर ही बाइक चालक के कंधे पर बैठकर गाड़ी पर बैठ गया, लेकिन पुलिस टीम पीछे लग गई। बाइक वाला और पीछे आ रहे उसके साथी तो भाग गए, जबकि एक आरोपी नवीन निवासी टोककलां बीएनपी पुलिस देवास के हाथ लग गया। उससे पूछताछ की जा रही है। कुछ दिन पहले ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एबी रोड और इंदौर-नागपुर पर रोड पर बढ़ती ट्रक कटिंग की घटनाओं को लेकर विरोध किया था। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। देवास के कंजर गिरोह देशभर में ट्रक कटिंग के लिए कुख्यात हैं। कल क्राइम ब्रांच ने तेलंगाना में ट्रक कटिंग कर उड़ाए सौ मोबाइल जब्त किए थे, जो जेलरोड पर बिकने आए थे। शिप्रा पुलिस ने सागर के पास दस करोड़ के मोबाइल अपनी गाड़ी में लोड कर देवास ले जा रहे कंजरों को घेरा था और ट्रक जब्त किया। हालांकि कंजर भाग निकले थे।

Share:

कमजोर पड़ा मानसून सितंबर भी रहेगा सूखा

Sun Aug 28 , 2022
औसत बारिश पर इंदौर, अतिरिक्त मिलना अब मुश्किल इंदौर। प्रदेश में मानसून अब कमजोर पड़ चुका है। वहीं आने वाले दिनों में भी इससे भारी बारिश के कोई संकेत नहीं हैं। सितंबर में दो बार हलकी से मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन जैसा कि जुलाई और अगस्त की अब तक की बारिश को देखते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved