img-fluid

ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत

September 21, 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी थाना इलाके में सोमवार सुबह एक ट्रक ने सामने जा रही बाइक को टक्कर मार दी और उस पर सवार एक युवक को कुचलते हुए निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
 
ईंटखेड़ी थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि 25 वर्षीय विनोद पुत्र दुर्गा प्रसाद अगरिया निवासी ईंटखेड़ी भोपाल में चौक बाजार में स्थित सर्राफा दुकान पर काम करता था। सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने साथी गोविंद के साथ बाइक से काम पर निकला था। वह गोलखेड़ी से आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि बैरसिया की तरफ से पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक समेत विनोद ट्रक के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे के दौरान गोविंद ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया। इससे वह ट्रक के नीचे आने से बच गया।
 
उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक की पीछे से टक्कर लगने के कारण विनोद बाइक समेत सडक़ पर गिर गया। ट्रक उसके ऊपर से निकल गया। विनोद और गाड़ी पूरी तरह से कुचल गई। गाड़ी को समेटकर सडक़ किनारे रखा गया और एम्बुलेंस के माध्यम से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Share:

सलमान खान 28 को आयेंगे जोधपुर

Mon Sep 21 , 2020
जोधपुर। हिरण शिकार मामले में पेशी पर फिल्म अभिनेता सलमान खान 28 सितम्‍बर को जोधपुर आयेंगे। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जिला एवं सेशन न्यायालय, जोधपुर द्वारा 28 सितम्बर को पेश होने के लिए कहा गया था। यह आदेश काला हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट प्रकरण के मामले के तहत दिया गया था। इस मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved