बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले (Barabanki district of Uttar Pradesh) में शनिवार तड़के बड़ा सड़क हादसा (road accident) हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर (Lucknow Trauma Center Refer) कर दिया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में रामनगर थाना क्षेत्र (Ramnagar police station area) में सुबह करीब साढ़े तीन बजे सड़क हादसा हो गया। पंक्चर खड़ी डबल डेकर बस में पीछे से आये अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चार यात्रियों की मृत्यु हो गई है, जबकि 10 से अधिक यात्री घायल हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
हादसे में कुल 14 सवारियां घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान चार यात्रियों को मृत घोषित करते हुए चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया। आठ लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल चल रहा है।
वहीं, अन्य सवारियों को एक ढाबे पर रोक कर दूसरे वाहन से उन्हें गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। एएसपी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved