इंदौर। मध्यप्रदेश के धार रोड (Dhar Road) पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। रतलाम से इंदौर (Ratlam to Indore) आ रही निजी ट्रेवल्स की एक बस को सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें 18 यात्री घायल हुए। मिली जानकारी के अनुसार बस में 30 से 40 यात्री सवार थे प्रत्येक दर्शियों ने बताया कि जवाहर टेकरी स्थित साइ मंदिर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने एक वाहन को ओवर टेक करने करने के दौरान बस के साइड वाले हिस्से में टक्कर मार दी घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
कुछ यात्रियों ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाया करीब 18 महिला पुरुष इस घटना में घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved