img-fluid

टायर बदल रहे वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, दो घायल

November 29, 2021

  • पाटन टोल नाका के समीप हादसा

जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्रातंर्गत एक लोडिंग बुलेरो मैक्सी वाहन टोल नाके के समीप पंचर हो गया। जिसका चालक अपने साथी के साथ टायर बदल रहा था कि उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बुलेरो वाहन को टक्कर मार दी। जिससे टायर बदल रहे चालक और परिचालक उसकी चपेट में आकर घायल हो गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।


पुलिस ने बताया कि दमोह तेजगढ़ हिनौती सर्रा निवासी जसपाल अठया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह बुलेरो मैक्सी ट्रक क्रमांक एमपी 15-जी-4213 में उड़द भरकर जबलपुर मंडी जा रहा था। पाटन टोल नाके के आगे उसकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया। जब वह टायर चेंज कर रहा था, उसी समय ट्रक क्रमांक जीजे 27-टीटी-5654 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया और उनके वाहन में टक्कर मार दी। जिससे उसका वाहन पलट गया और उसे व उसके साथी जयेदव पॉल को सीने, पेट, पीठ व हाथ पैर में चोटे आ गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

अखिलेश का योगी पर वार, कहा- ''ये सरकार केवल बोलती है, अन्याय की धाराएं लगाती है''

Mon Nov 29 , 2021
उत्तर प्रदेश: जैसे-जैसे यूपी चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियों की उठा-पठक बढ़ती जा रही है. सत्ता पाने की रेस में सपा भी अपना पूरा दम लगा रही है. आए दिन सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव किसी न किसी पार्टी के नेताओं से मिलते दिख रहे हैं. इस मुद्दे पर आजतक से बातचीत में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved