img-fluid

ट्रक ने बोलेरो में मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, कटर से गाड़ी काटकर ड्राइवर को निकाला

June 30, 2023

 

बांदा। यूपी के बांदा जिले के बबेरू में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बोलेरो (Bolero) सवार छह लोगों की मौत हो गई। कटर से काटकर स्टीयरिंग और इंजन के बीच फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका। ड्राइवर (Driver) सहित दो गंभीर घायलों को पुलिस ने सीएचसी भेजा गया है। पुलिस के साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य कराया।


कमासिन थाने के तिलौसा गांव निवासी 15 वर्षीय कल्लू शुक्रवार देर शाम करंट से झुलस गया था। परिवार के लोग इलाज के लिए गांव के अकबर की बोलेरो से उसे लेकर सीएचसी बबेरू ले जा रहे थे। कमासिन-राजापुर रोड पर परइया दाई के पास तेज रफ्तार ट्रक (Truck) सामने से बोलेरो को टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को खबर दी।

पुलिस (Police) ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बोलेरो से घायलों को निकाला तब तक कल्लू, उसकी मां शायरा बानो, चाचा चिक्की सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। ड्राइवर स्टेयरिंग और इंजन के बीच बुरी तरह फंसा था। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। बोलेरो मालिक अकबर सहित गंभीर तीन घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर गांव पहुंची तो कोहराम मच गया।

 

 

Share:

खंडवा में मिशनरी स्कूल में बच्चों से पढ़वाया कलमा, विहिप कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन

Fri Jun 30 , 2023
खण्डवा। शहर के मिशनरी स्कूल (missionary school) पर पालकों और हिन्दू संगठन ने आरोप लगाया है कि स्कूल में ईद से एक दिन पहले ईद का पर्व मनाया गया। इस दौरान धार्मिक ग्रन्थ कुरान की कुछ आयतें पढ़ने और मुस्लिम बच्चों से धार्मिक पठान कार्य करवाया गया। यह सारी गतिविधियों को बच्चों ने घर जाकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved