img-fluid

आपस में टकराते ही ट्रक और ट्राले में भड़की आग

  • December 16, 2024

    • शाम को ही आग पर पाया काबू, लेकिन सुबह तक जाम रही सड़क

    जबलपुर। बरेला क्षेत्र में शारदा मंदिर के पास रविवार शाम को एक ट्रक व ट्राले में भिड़ंत हो गई। ट्रक मंडला से जबलपुर और ट्राला जबलपुर से मंडला की ओर जा रहा था। शारदा मंदिर के पास पहुंचते ही दोनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही भारी वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीयजनों ने ट्रक व ट्राले के चालक व परिचालकों को किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस तथा अग्रिशमन को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। कुछ ही मिनिटों में अग्रिशमन की गाडिय़ां भी घटना स्थल पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने वॉटन कैनन से पानी के फुहारे मारकर काफी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।


    कोई जनहानि नहीं, रास्ता बंद
    इस अग्रिकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन दोनों ही ओर आने वाले सड़क मार्ग पर लंबा जाम लग गया। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। और यातायात बाधित रहा। घटना में दोनों ही वाहन जलकर राख हो चुके हैं।

    रात से सुबह तक जाम
    इस सड़क हादसे के बाद शाम से लेकर आज सुबह तक बरेला क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही। बड़े वाहन, ऑटो जबलपुर की ओर नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण शहर के नौकरी पेशा लोगों को साधन उपलब्ध नहीं हुये। जिससे वे अपने कामों पर देर से पहुंच रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटाने के प्रयास में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है।

    स्थिति को किया नियंत्रित
    दोनों ही वाहन बुरी तरह जल गए। लेकिन किसी की जान नहीं गई है। हादसे के बाद जबलपुर-बरेला मार्ग पर भारी जाम की स्थिति बन गई। जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। पुलिस की सक्रियता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
    प्रदीप शेण्डे, एएसपी

    Share:

    भगवान दत्तात्रेय ने दिया सभी को साथ लेकर चलने का ज्ञान

    Mon Dec 16 , 2024
    जबलपुर। समरस भारत-समर्थ भारत के लिये सब सबको जाने-सब सबको माने, एक अभियान के अंतर्गत समरसता सेवा संगठन द्वारा भगवान दत्तात्रेय जी के अवतरण दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि पं ब्रजेश दीक्षित, डॉ आंनद सिंह राणा, संदीप जैन की उपस्थिति में विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन रानी दुर्गावती कला वीथिका में किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved