जबलपुर। बरेला क्षेत्र में शारदा मंदिर के पास रविवार शाम को एक ट्रक व ट्राले में भिड़ंत हो गई। ट्रक मंडला से जबलपुर और ट्राला जबलपुर से मंडला की ओर जा रहा था। शारदा मंदिर के पास पहुंचते ही दोनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही भारी वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीयजनों ने ट्रक व ट्राले के चालक व परिचालकों को किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस तथा अग्रिशमन को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। कुछ ही मिनिटों में अग्रिशमन की गाडिय़ां भी घटना स्थल पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने वॉटन कैनन से पानी के फुहारे मारकर काफी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।
कोई जनहानि नहीं, रास्ता बंद
इस अग्रिकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन दोनों ही ओर आने वाले सड़क मार्ग पर लंबा जाम लग गया। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। और यातायात बाधित रहा। घटना में दोनों ही वाहन जलकर राख हो चुके हैं।
रात से सुबह तक जाम
इस सड़क हादसे के बाद शाम से लेकर आज सुबह तक बरेला क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही। बड़े वाहन, ऑटो जबलपुर की ओर नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण शहर के नौकरी पेशा लोगों को साधन उपलब्ध नहीं हुये। जिससे वे अपने कामों पर देर से पहुंच रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटाने के प्रयास में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है।
स्थिति को किया नियंत्रित
दोनों ही वाहन बुरी तरह जल गए। लेकिन किसी की जान नहीं गई है। हादसे के बाद जबलपुर-बरेला मार्ग पर भारी जाम की स्थिति बन गई। जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। पुलिस की सक्रियता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
प्रदीप शेण्डे, एएसपी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved