डेस्क: गुजरात के वलसाड जिले में आज सुबह बड़ा हादसा (Gujarat Accident) हो गया. अहमदाबाद-मुंबई हाइवे पर हुई एक दुर्घटना में भारतीय जनता पार्टी के तालुका पंचायत सदस्य और उनकी पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस से मिली खबर के मुताबिक पंचायत सदस्य की गाड़ी खराब हो गई थी. उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर (Truck Collision) मार दी. उसके बाद एक लक्जरी बस की भी पंचायत सदस्य की गाड़ी से टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.
हादसे में मरने वालों की पहचान 45 साल के बीजेपी नेता (BJP Leader Death) मुकेश धोड़ी, उनकी 42 साल की पत्नी कल्पना और उनके कर्मचारी हितेन हलपति शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता मुकेश धोड़ी ट्रक पर लगने वाले म्यूजिक सिस्टम का बिजनेस करते थे. वह वलसाड जिले के कनाडु गांव से उमरग्राम तालुका पंचायत सदस्य थे. भिलाड़ पुलिस थाने के उप निरीक्षक भागवत सिंह राठौड़ ने बताया कि तीनों अपने मिनी-ट्रक से वापी से कनाडु लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनका ट्रक एनएच-48 पर भिलाड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास सुबह 3 बजे खराब हो गया.
सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत
पुलिस अधिकारी राठौड़ ने बताया कि ट्रक को सही करने के लिए बीजेपी नेता के साथ मौजूद उनका कर्मचारी हितेन हलपति नीचे उतरा था. वह च्रक में धक्का लगा रहा था. हालांकि इस दौरान मुकेश और उनकी पत्नी ट्रक के भीतर ही बैठे हुए थे. तभी अचानक एक ट्रक ने पीछे से आकर उनके ट्रक को टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रक में धक्का लगा रहे हितेन की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि मिनी-ट्रक सड़क के दूसरे किनारे पर पहुंच गया.
खराब वाहन में लग्जरी बस ने मारी टक्कर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब तक बीजेपी नेता और उनकी पत्ना कुछ भी समझ पाते, तब तक एक लग्जरी बस ने मिनी ट्रक के आगे के हिस्से में टक्कर मार दी. इस घटना में बीजेपी नेता मुकेश धोड़ी और उनकी पत्नी की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में धक्का मारने वाली बस के दस यात्रियों को भी मामूली चोट आई हैं. उन्होंने कहा कि इस हादसे में बस का दूसरा ड्राइवर भी घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी ड्राइवर फिलहाल फरार है. उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved