• img-fluid

    धामनोद के घाट पर ट्रक और कंटेनर में भिड़ंत, ड्राइवर बचा

  • September 09, 2024

    इन्दौर (Indore)। धामनोद की काकड़दा चौकी स्थित घाट पर कल रात दिल्ली से कर्नाटक जा रहा एक कंटेनर सडक़ किनारे खड़े खराब ट्रक से जा भिड़ा और उसमें आग लग गई। कल रात 11 बजे के करीब घाट पर परचून से भरे एक कंटेनर का अचानक हौज पाइप फट गया और उसमें आग लग गई। इस बीच ड्राइवर मनोज रेवाड़ी निवासी राजस्थान ने कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा भिडा। इससे ट्रक में भी आग लग गई। इस घटना के दौरान ट्रक में व्यक्ति बैठा था, जो कूद गया था। उसकी जान बच गई।


    प्रत्यक्षदर्शी हरीश पिता विजय निवासी राजस्थान ने बताया कि कंटेनर में परचून भरा था और वह दिल्ली से कर्नाटक की ओर जा रहा था, तभी खतरनाक घाट पर दुर्घटना हो गई। कंटेनर के ड्राइवर को लोगों ने बचा लिया। मौके पर पीथमपुर से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी, जिसने आग बुझाई। हालांकि कंटेनर पूरी तरह जलकर खाक हो गया और उसमें भरा लाखों का सामान जल गया। बताया जा रहा है कि घटना के कारण रात को सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थीं।

    Share:

    इन्दौर : बिना उद्घाटन नायता मुंडला से शुरू हुई इंटरस्टेट बसें, निजी ट्रेवल्स भी माने

    Mon Sep 9 , 2024
    एआईसीटीएसएल सहित निजी ट्रेवल्स की 50 बसों का आज से ही रोजाना होगा संचालन सुबह मुंबई, पुणे, अहमदाबाद जैसे शहरों से पहुंचे यात्री नायता मुंडला में उतरे यात्रियों को शुरू-शुरू में होगी असुविधा.. इन्दौर। नायता मुंडला (Naita Mundla) में बना नया बस स्टैंड (buses started) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज से शुरू हो गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved