शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol district) के अमलाई थाना क्षेत्र (Amalai police station area) अंतर्गत बुढ़ार-कोतमा नेशनल हाईवे (Burhar-Kotma National Highway) पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, और सामने से उनकी टक्कर तेज रफ्तार ट्रक से हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा अमलाई के ग्राम बटूरा के पास हुआ है।
बताया गया कि ग्राम बटूरा के रहने वाले गणेश पिता गुलाब पाव (20), गंगाराम उर्फ गंगू पिता नन्दलाल पाव (50) तथा कोमल पाव पिता रतना पाव (22) एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था। उसे देख बाइक चालक घबरा गया और ट्रक से जा भिड़ा। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई पूर्ण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved