हैदराबाद । ‘हैदराबाद-रंगारेड्डी-महबूबनगर’ से एमएलसी (स्नातक) चुनाव के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने रविवार को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्हा राव की पुत्री वाणी देवी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। वाणी देवी हैदराबाद के वेंकटेश्वरा स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स की संस्थापक अध्यक्ष हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वर्तमान एमएलसी रामचंद्र राव पर फिर से भरोसा जताया है जबकि पूर्व एमएलसी नागेश्वर राव निर्दलीय उमीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
इसी तरह टीआरएस ने वर्तमान एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी को फिर से ‘वरंगल-खम्मम-नलगोंडा’ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारने का फैसला लिया है। रेड्डी सोमवार को वारंगल में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उल्लेखनीय है कि विधान परिषद के स्नातक कोटा के एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी टीआरएस और रामचंद्र राव (भाजपा) का कार्यकाल 29 मार्च को समाप्त हो रहा है। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved