• img-fluid

    TRP स्कैमः रिपब्लिक टीवी की मुंबई पुलिस से अपील- अभी जांच न करें

  • October 10, 2020


    मुंबई। टीआरपी स्कैम में रिपब्लिक टीवी ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। रिपब्लिक चैनल के सीएफओ ने मुंबई पुलिस से कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं और एक सप्ताह में इस मामले में सुनवाई होने की संभावना है। इसलिए उन्होंने मुंबई पुलिस से अपील की है कि वो अभी जांच शुरू न करे।

    इस बीच, टीआरपी फर्जीवाड़ा मामले में जांच पड़ताल जारी है। मुंबई पुलिस इस छानबीन में क्राइम ब्रांच के साथ साथ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की मदद लेगी। आर्थिक अपराध शाखा फंड ट्रांसफर, फेक टीआरपी के जरिये विज्ञापन से कमाए गए धन को लेकर छानबीन करेगी। ईओडब्ल्यू मुंबई में डीसीपी पराग मनेरे वित्तीय पहलुओं की जांच करेंगे। फॉरेंसिक ऑडिटर्स की सेवाओं का उपयोग रिपब्लिक और अन्य दो चैनलों के वित्तीय लेनदेन की फॉरेंसिक ऑडिट के लिए भी किया जाएगा।

    बता दें कि मुंबई पुलिस ने गुरुवार को फॉल्स टीआरपी रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया था। पुलिस का कहना था कि रिपब्लिक टीवी समेत 3 चैनल पैसे देकर टीआरपी खरीदते थे। इन चैनलों की जांच की जा रही है। टीआरपी के जोड़-तोड़ के मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी।

    वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि क्राइम ब्रांच ने टीआरीपी नापने वाली संस्था बार्क को नोटिस भेजा है। नोटिस भेजकर क्राइम ब्रांच ने जहां-जहां रिपब्लिक टीवी की भूमिका संदिग्ध है उससे जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। इसके अलावा, मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी को समन भेजा है। आरोप है कि चैनल के रिपोर्टर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बंगले के बाहर भीड़ जुटाई थी। इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

    Share:

    रूसी ड्रैगुनोव स्नाइपर राइफल्स भारत में ही ​होंगी अपग्रेड

    Sat Oct 10 , 2020
    नई दिल्ली । भारतीय सशस्त्र बलों में डीएसआर के नाम से पहचानी जाने वाली रूसी ड्रैगुनोव स्नाइपर राइफल्स को अब जल्द ही ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत स्वदेशी तरीके से अपग्रेड किया जायेगा। बेंगलुरु की निजी कंपनी एसएसएस डिफेंस तीन दशक पुरानी राइफल्स को सेमी ऑटोमेटिक राइफल जैसा बनाएगी, जिससे लम्बी दूरी तक आसानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved