देश

राजकोट अग्निकांड हादसे में TRP गेम जोन के मालिक प्रकाश जैन की मौत, DNA सैंपल से हुआ खुलासा

राजकोट। गुजरात (Gujarat) के राजकोट अग्निकांड हादसे (Rajkot fire accident) में गेम जोन के मालिक प्रकाश जैन (Prakash Jain, owner of Game Zone) की भी मौत हो गई। इस बात का खुलासा मंगलवार को हुआ। घटनास्थल पर मिले शव के डीएएनए का सैंपल अहमदाबाद (Ahmedabad) में रहने वाली जैन की मां विमला देवी के सैंपल से मैच हुआ। प्रकाश जैन मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले थे। उन्होंने 5 करोड़ की लागत वाले गेम जोन में 3 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।

उधर राजकोट पुलिस ने इस हादसे के नामजद आरोपियों में एक आरोपी को राजस्थान से अरेस्ट किया है। हादसे के बाद से ही वह फरार चल रहा था और आबू रोड में जाकर छिपा था। राजकोट अग्निकांड में पुलिस अब तक युवराज सिंह सोलंकी, राहुल राठौड़ और नितिन जैन को अरेस्ट कर लिया था। कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। सुनवाई के दौरान पुलिस ने कहा कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।


पुलिस ने कहा कि आरोपियों से कागजात मांगे जा रहे हैं लेकिन वे कह रहे हैं कि सब कुछ आग में जलकर राख हो गया। वहीं एक आरोपी युवराज सिंह सोलंकी तो पहले रोने का नाटक करने लगा और उसके 5 मिनट पर बाद जोर-जोर से हंसने लगा। उसने कोर्टरूम में कहा कि इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। बता दें कि राजकोट के टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम को आग लगने से 12 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं पुलिस ने हादसे में मारे गए 25 लोगों के डीएनए सैंपल जांच के लिए गांधीनगर भेजे थे क्योंकि हादसे में वे बुरी तरह जल चुके थे।

Share:

Next Post

भीषण गर्मी के चलते बिहार में 8 जून तक स्कूल बंद, 50 छात्राओं की तबियत बिगड़ने के बाद लिया बड़ा फैसला

Wed May 29 , 2024
पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) ने भीषण गर्मी के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. यह फैसला बुधवार को कई स्कूलों में छात्राओं की तबियत बिगड़ने और बेहोश होने (health of the students deteriorated and they fainted) के बाद लिया गया. बुधवार को बेगूसराय और शेखपुरा (Begusarai and Sheikhpura) के स्कूलों में […]