नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुसीबत बढ़ सकती हैं. मुंबई पुलिस को उनके खिलाफ तीन और धोखाधड़ी के मामलों की शिकायत मिली है. इसके पहले उनके खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में चीटिंग का मामला दर्ज हो चुका है. मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया की इस मामले में फैशन टीवी का ऑल इंडिया हेड अली काशिफ खान मुख्य आरोपी है. मुंबई पुलिस इन सारी शिकायतों की एक साथ जांच कर सकती है.
हाल ही में दर्ज हुआ था मामला
आपको बता दें हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ चिटिंग का मामला दर्ज हुआ था. शिकायतकर्ता ने बांद्रा पुलिस को जानकारी देते हुए बताया था की जुलाई 2014 से लेकर अबतक मेसर्स एसएफएल प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, काशिफ खान, दर्शित शाह और इनके साथियों ने चिटिंग की है.
एक बिजनेसमैन ने लगाया था आरोप
मुंबई के एक व्यवसायी इस कपल और एसएफएल फिटनेस कंपनी के निदेशक काशिफ खान पर 1.51 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया था. मुंबई के इस बिजनेसमैं की शिकायतों के बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर मुंबई की बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (B) के तहत मामला दर्ज कर लिया था. लेकिन अब इस कपल के खिलाफ तीन और केस दर्ज हो चुके हैं. जिसके बाद इन दोनों की मुसीबतें और बढ़ती नजर आ रही हैं.
पोर्नोग्राफी केस में हुई थी जेल
राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न वीडियो बनाने और उसे अपलोड करने के केस में लंबे समय तक सलाखों के पीछे रह चुके हैं. राज कुंद्रा (Raj Kundra) को फिलहाल जमानत पर छोड़ दिया गया है. जेल से बाहर आने के बाद राज ने मीडिया से दूरी बनाई रखी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स भी डिलीट कर दिए थे. राज और शिल्पा की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटनी शुरू हुई थी. दोनों हाल ही में एक साथ मंदिर में दर्शन करते हुए देखे गए थे. लेकिन अब एक बार फिर शिल्पा और राज आरोपों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved