लखनऊ: आगजनी में सात साल की सज़ा पाए सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. सपा विधायक इरफान सोलंकी अब ईडी और इनकम टैक्स के रडार पर. ईडी इरफान के खिलाफ़ मनी लांड्रिंग की जांच भी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने इरफान की 20 करोड़ रुपए की संपत्तियों को चिन्हित किया है. ईडी इरफान को रिमांड पर लेकर इन संपत्तियों के बाबत पूछताछ की तैयारी कर रही है.
उपयुक्त जवाब न मिलने पर ईडी इन संपत्तियों को ज़ब्त भी कर सकती हैं. ईडी को मुंबई की स्लम रिहैबिलेटशन अथॉरिटी ने भी इरफान को आवंटित फ्लैटों की रिपोर्ट भेज दी है. अथॉरिटी के मुताबिक इरफान ने फ्लैट आवंटित होने के बाद आंशिक भुगतान ही किया था. अथॉरिटी के दो फ्लैट इरफान की पत्नी और साले के नाम पर आवंटित हुए थे.
बीते एक दशक में इरफ़ान की खरीदी गयी संपत्तियों की जांच में इनकम टैक्स जुटी है. आईटी सूत्रों के मुताबिक इरफ़ान की संपत्तियों का मिलान उनके आयकर ब्योरे से नहीं हो सका है. शक है कि इरफान ने अघोषित कमाई को संपत्तियों में निवेश किया और इसकी जानकारी आईटी से छिपाई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved