नई दिल्ली: करीब दो हफ्तों पहले माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन, विंडोज 11 (Windows 11) लॉन्च किया है. लॉन्च के इतने कम समय में ही इसके यूजर्स ने इस बात की शिकायत कर दी है कि इस वर्जन का इस्तेमाल करते समय उन्हें कई सारे बग्स (Bugs) का सामना करना पड़ रहा है. खबरों की मानें तो लेटेस्ट (PrintNightmare) बग, प्रिंटिंग के ऑप्शन को ठीक से काम नहीं करने दे रहा है. आइए इसके बारे में सब कुछ जानते हैं. विंडोज 10 और पुराने वर्जन्स को प्रभावित करने वाले कई बग्स को माइक्रोसॉफ्ट ने ठीक करने की कोशिश की है लेकिन Bleeping Computer की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने तीन नये बग्स को पकड़ा है जो विंडोज 10 के साथ-साथ विंडोज 11 के सिस्टम्स पर भी असर कर रहे हैं.PrintNightmare नाम का बग उन यूजर्स को परेशान कर रहा है जो एचटीटीपी कनेक्शन के माध्यम से एक नया प्रिंटर इंस्टॉल करने की कोशिश कर रहे हैं या फिर इंटरनेट प्रिंटिंग प्रोटोकॉल की मदद से प्रिंटर को कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसके अलावा प्रिंटिंग में भी दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि प्रिन्ट सर्वर के क्लाइंट्स को कस्टम प्रिंटिंग प्रॉपर्टीज नहीं रीसीव हो पा रही हैं जिससे प्रिंटिंग में बाधा आ रही है. यह बग उन कंपनियों के लिए विशेष रूप से परेशानियां खड़ी कर रहा है जो मूल रूप से प्रिंटिंग पर ही निर्भर करती हैं. आपको बता दें कि फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट को इस बग का पर्मानेंट सोल्यूशन नहीं मिला है और ऐसा माना जा रहा है कि इसको ठीक करने में अभी कुछ समय लगेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved