गर्मियों के मौसम ने दस्तक देदी है और ये मौसम बहुत सी परेशानियां लेकर आता है, खासतौर पर महिलाओं के लिए। दरअसल, गर्मी के मौसम (Summer season) में त्वचा से जुड़ी बहुत सी परेशानियों का सामना महिलाओं को करना पड़ता है जैसे की स्किन का ऑयली हो जाना ये सबसे बड़ी दिक्कत महिलाओं में पाई जाती है। ऑयली स्किन (Oily skin) के कारण चेहरे पर पिंपल्स आना, दाग-धब्बों का पड़ना या फिर ऐसी स्किन में ज्यादा समय तक मेकअप का ना टिकना।
ऐसे में किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स भी स्किन (Skin) पर काम नहीं करते। परन्तु अब आप फ़िक्र मत करें क्योकि आज हम आपके लिए मॉइस्चराइज़र लेकर आए हैं जिनकी मदद से ऑयली स्किन से आसानी से आपको छुटकारा मिल सकता है। चलिए आपको बताते हैं उस मॉइस्चराइज़र (Moisturizer) के बारे में।
खीरे का रस:
गर्मियों के मौसम में खीरे का सेवन करना बेस्ट माना जाता है। ऐसे में इसका जूस निकालकर चेहरे पर लगाने से स्किन का एक्सट्रा ऑयल रिमूव होता है। साथ ही त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है। इसमें मौजूद विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन सी, आयरन, प्रोटीन, पोटैशियम (Vitamin A, Vitamin E, Vitamin C, Iron, Protein, Potassium) आदि गुण स्किन को गहराई से पोषण पहुंचाते है।
ऐलोवेरा जेल और गुलाब:
गुलाब और ऐलोवेरा (Aloe vera) में विटामिन, मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट, (Anti-oxidant,) एंटी- बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह स्किन को नमी पहुंचाने के साथ हैल्दी रखने में मदद करता है। इसके लिए दोनों को मिक्स कर चेहरे पर लगाएं। रोजाना यह लोशन लगाने से स्किन को मॉइस्चर मिलता है। इसके साथ ही दाग-धब्बे, पिंपल्स, झुर्रियां दूर हो त्वचा मुलायम, साफ और ग्लोइंग नजर आती है।
नारियल का तेल:
नारियल का तेल (coconut oil) में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। यह स्किन को पोषित करने के साथ नमी पहुंचाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved