इंदौर। अपने वार्ड (Ward) में जल समस्या (water problem) से परेशान एक पार्षद अधिकारियों (council officers) की मनमानी के चलते आज अर्धनग्न (half naked) होकर स्नेह नगर पानी की टंकी के सामने धरने पर बैठ गए। स्नेह नगर की पानी की टंकी से कई वार्ड में पानी वितरण किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ महीनो से बराबर पानी नहीं मिल रहा है। लोगों को बोरिंग और टैंकर से काम चलाना पड़ रहा है। कई लोग तो टैंकर का पानी खरीदकर उपयोग कर रहे हैं, वहीं गर्मी बढ़ने के कारण कई बोरिंग सूख गए हैं। इससे वार्ड 63 और 65 में समस्या आने लगी है। इसी को लेकर वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा कई दिनों से नर्मदा विभाग के अधिकारियों को फोन लगा रहे थे कि वह पानी की पूरी टंकी भरें और जल वितरण बराबर करें, लेकिन अधिकारी उनके फोन नहीं उठा रहे थे।
View this post on Instagram
उन्होंने अधिकारियों को मौका मुआयना करने के लिए भी बुलाया, लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं आया। इससे नाराज होकर आज सुबह वे वार्ड क्रमांक 63 के पार्षद मृदुल अग्रवाल के साथ स्नेह नगर पानी की टंकी पर पहुंचे और वहां अर्धनग्न होकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक कोई अधिकारी नहीं आएगा, मैं यहीं बैठा रहूंगा। कालरा की मांग है कि पूरे वार्ड में जिस तरह की जल वितरण व्यवस्था चलती थी उसी प्रकार से अभी भी जल वितरण किया जाए, लेकिन पानी की टंकी को भरने में हमारे साथ पक्षपात किया जाता है और बहुत ही कम प्रेशर से कम समय के लिए पानी छोड़ा जाता है, जिससे आम लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved