• img-fluid

    रोज दुर्घटनाओं से परेशान रहवासियों ने उठाए तगारी-फावड़े, गड्ढे भरना शुरू  किए

  • July 13, 2023

    मोती तबेला और हरसिद्धि क्षेत्र की अधिकांश सडक़ें ड्रेनेज लाइनों के लिए खोदकर पटक दी

    इंदौर। पिछले कई दिनों से मोती तबेला (Moti tabela) और हरसिद्धि (Har sidhi) क्षेत्र की सडक़ें ड्रेनेज लाइन और नर्मदा लाइनों (Narmada Lines) के लिए जगह-जगह से खोद दी गई, जिसके कारण एक माह से रहवासी परेशान हो रहे हैं और दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। कल रहवासियों ने वहां जमा होकर सडक़ों के गड्ढे भरना शुरू किए। बड़ी संख्या में महिला -पुरुषों ने तगारी में मुरम भरकर जगह-जगह बिछा दी।


    मोती तबेला चौराहे पर विशालकाय गड्ढा खोदकर ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया था और इसके बाद उर्दू स्कूल (Urdu school) से लेकर उसके आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह पूरी सडक़ें खोद दी गईं। वहां कई हिस्सों मेें ड्रेनेज लाइनें बदले जाने के लिए निगम ने काम शुरू कराया था, लेकिन पिछले कई दिनों से सडक़ें खोदकर पटक दी गईं और काम भी बारिश के चलते बंद कर दिया गया था। दूसरी ओर हरसिद्धि में भी पानी की लाइनों के लिए मच्छी बाजार तक सडक़ें खोद दी गर्इं और वहां भी काम बंद कर दिया गया।  खुदी हुई सडक़ों के कारण वहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। दो दिन पहले भी एक वाहन चालक दोपहिया वाहन सहित गड्ढे में जा गिरा, उसे गंभीर चोंटें आईं। वहां जगह-जगह खोदे गए गड्ढों के कारण कई लोग घायल हो रहे थे और मुख्य चौराहा होने के कारण बड़े वाहन भी  गड्ढे में फंस रहे थे। इसी के चलते कल रहवासियों ने सडक़ों पर खोदे गए गड्ढे भरने के लिए गिट्टी-मुरम बिछाई गई, जिसके चलते सडक़ों की दशा कुछ ठीक हो सकी। कई जगह सडक़ों पर बडे-बड़े गड्ढे भी मुरम डालकर बंद किए गए।  रहवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल निगम अफसरों से भी मिला है और उन्हें क्षेत्र की परेशानी से अवगत कराया गया। अफसरों ने दो चार दिनों में वहां पूरी सडक़ों का अस्थायी सुधार कार्य कराने की बात कही है

    Share:

    यमुना के जलस्तर ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, 41000 लोग फंसे, सड़कों पर आया पानी, कई रास्ते बंद

    Thu Jul 13 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना के जलस्तर ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सामान्य दिनों में पतले नाले की तरह बहने वाली यमुना में पिछले कुछ दिनों की बारिश के बाद जलस्तर ऐसा बढ़ा कि रिहाइशी इलाकों को खाली कराया जा रहा है. आज यानी 13 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे यमुना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved