img-fluid

दबंगों, पुलिस से परेशान बडऩगर का परिवार शिकायत लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के घर पहुँचा

  • February 03, 2025

    • जहर खाने की धमकी दी, जीतू पटवारी ने उज्जैन कलेक्टर से बात की

    उज्जैन। जिले की बडऩगर तहसील का परिवार जहर साथ में लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भोपाल स्थित निवास पर पहुँच गया। परिवार के मुखिया का आरोप है कि दबंगों ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया है और पुलिस दबाव में मुझ पर ही कार्रवाई कर जेल में बंद करने की धमकी दें रही है। पटवारी ने उज्जैन कलेक्टर से फोन पर बात कर परिवार की मदद करने का अनुरोध किया।
    उज्जैन के बडऩगर का एक युवक पत्नी और बच्चों के साथ शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भोपाल बंगले पर जहर की डिब्बी लेकर पहुँच गया। युवक का आरोप था कि कुछ दबंगों ने मेरे घर पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने मेरे खिलाफ ही झूठी रिपोर्ट लिखी है। घर पर कब्जा करने वाले मुझे धमका रहे हैं। युवक ने कहा कि उसके घर पर रात में पुलिस पहुंची और जेल भेजने की बात कर रही है। युवक की बात सुनकर पटवारी ने उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह से उसकी बात कराई और उसकी समस्या का समाधान करने के लिए कहा।


    पहले भी शिकायत करने गया था
    पटवारी ने उज्जैन कलेक्टर से कहा कि निर्भय सिंह पहले भी उनके यहाँ शिकायत करने आया था। उसकी शिकायत के बाद बतौर पीसीसी चीफ कलेक्टर को चिट्ठी भी लिखी थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब यह मेरे घर पर जहर लेकर आया है। इसके बाद पटवारी ने युवक के हाथ से जहर की डिब्बी छीन ली और कलेक्टर के पास जाने को कहा है। पटवारी ने निर्भय सिंह की उज्जैन कलेक्टर से फोन पर बात कराई। युवक ने फोन पर कलेक्टर से कहा कि मैं जेल नहीं जाऊंगा। घर पर कब्जा करने वालों से परेशान होकर जहर खा लूंगा। कलेक्टर ने निर्भय सिंह को फोन पर समझाई देकर उज्जैन आकर अपनी समस्या बताने के लिए बुलाया है।

    पीडि़तों को न्याय नहीं मिल रहा
    उक्त घटनाक्रम सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए ट्वीट में लिखा है कि पीडितों को न्याय नहीं मिल रहा है। निर्भय सिंह का दर्द बता रहा है कि दबंगों का आतंक है। हालत यह है कि पीडि़त जहर खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

    Share:

    दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच

    Mon Feb 3 , 2025
    महिदपुर। समाजसेवी विजयसिंह गौतम द्वारा काटा दंगल का आयोजन दशहरा मैदान में किया गया। वर्षों बाद हुए दंगल में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, खंडवा, उज्जैन, देपालपुर, देवास, खाचरौद, तराना, महिदपुर आदि स्थानों के पहलवानों ने अपने दांव पेंच का दम दिखाया। दंगल में प्रमुख जोड़ी सत्री राणा दिल्ली व मनीष कीर देपालपुर की रही। इनके बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved