मुंबई। महाराष्ट्र में नई सरकार बनने और मुख्यमंत्री पद (Chief Minister post in Maharashtra) पर बहस समाप्ता हो गई है। गुरुवार देर रात तक दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Amit Shah, BJP President JP Nadda) की मौजूदगी में चली बैठक में यह फैसला हो गया है कि मुख्यमंत्री पद बीजेपी के ही पास रहेगा। अब मुख्यमंत्री चुनने के लिए महायुति की एक और बैठक होने वाली है। यह बैठक मुंबई में होगी। वहीं एकनाथ शिंदे ने साफ कह दिया है कि उनके लिए लाडला भाई बनना किसी भी पद से ज्यादा बड़ा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक अच्छी और सकारात्मक रही।
शिंदे ने कहा, एक बैठक हुई है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के साथ बातचीत हुई। इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी चीफ अजित पवार भी मौजूद थे। मीटिंग के बाद ही शिंदे, फडणवीस और अजित पवार मुंबई के लिए रवाना हो गए। शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनने में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। मेरे लिए लाडला भाई बनना किसी भी पद से ज्यादा बड़ा है।
मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, हमारे महायुति गठबंन में कभी मतभेद नहीं रहा। हमने हमेशा ही मिल-जुलकर फैसले किए हैं। चुनाव से पहले ही कह दिया गया था कि मुख्यमंत्री पद का फैसला हम सब मिलकर करेंगे। कुछ लोगों के मन में शंका थी लेकिन एकनाथ शिंदे जी ने वह भी दूर कर दी। हम जल्द ही मिलकर मुख्यमंत्री पद पर फैसला करने वाले हैं। बता दें कि 23 नवंबर को ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों का ऐलान हो गया था। इसमें महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं 288 विधानसभा वाले राज्य में अकेले बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत हासिल की। एक नाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 तो वहीं अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें हासिल की थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved