जबलपुर। शहर स्मार्ट सिटी व सीवर लाईन के कार्य बिना किसी सुनियोजित योजना के हो रहे है, जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। जिस मार्ग की ओर से दो माह पूर्व पाईप लाईन डालने मार्ग बंद किया गया था उसी मार्ग को पुन: कार्य के नाम पर खोद दिया गया है, पिछले चार दिनों से उक्त मार्ग पर कार्य चल रहा है। वहीं उसके आगे रसल चौक जाने वाला एक ओर का मार्ग पिछले एक माह से बंद है। ननि मुख्यालय से दो किमी. की रेंज में चारों ओर कार्याे के नाम पर खुदाई कर रास्तें बंद कर दिये गये है, ये आज की नहीं पिछले एक माह से चली आ रहीं स्थिति है, जिस पर अब लोग सरेआम ननि को कोसते नजर आ रहे है।
जनता के पैसो की होली
जानकारों की माने तो डेढ़ दशक पूर्व शुरु हुए सीवर लाईन का कार्य कुछ वर्षो में ही पूरा हो जाना था, लेकिन कोई ठोस योजना के बगैर शुरु किया गया कार्य शुरुआत में ही बलि चढ़ गया। शुरुआती ठेका कंपनियों ने काम छोड़ दिया। इसके बाद जिन्होने काम शुरु किया उन्होने बढ़कर दाम बसूले, लेकिन इसके बावजूद भी काम पूरा नहीं हो सका। बताया जा रहा है समय पर यदि काम पूरा होता तो करोड़ों की राशि को बचाया जा सकता था, क्योकि समय के साथ बढ़ी महंगाई और मटेरियल सहित मजदूरी के दामों से लागत तीन से चार गुना बढ़ गई है ओर अभी पता नहीं उक्त कार्य पूरा होने तक कितनी लागत पहुंचेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved