img-fluid

नौदराब्रिज का रास्ता बना मुसीबत चारों ओर कराह रही जनता

October 02, 2021

  • बिना सुनियोजित योजना के हो रहे कार्य, बढ़ा रहे आमजन की मुसीबत

जबलपुर। शहर स्मार्ट सिटी व सीवर लाईन के कार्य बिना किसी सुनियोजित योजना के हो रहे है, जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। जिस मार्ग की ओर से दो माह पूर्व पाईप लाईन डालने मार्ग बंद किया गया था उसी मार्ग को पुन: कार्य के नाम पर खोद दिया गया है, पिछले चार दिनों से उक्त मार्ग पर कार्य चल रहा है। वहीं उसके आगे रसल चौक जाने वाला एक ओर का मार्ग पिछले एक माह से बंद है। ननि मुख्यालय से दो किमी. की रेंज में चारों ओर कार्याे के नाम पर खुदाई कर रास्तें बंद कर दिये गये है, ये आज की नहीं पिछले एक माह से चली आ रहीं स्थिति है, जिस पर अब लोग सरेआम ननि को कोसते नजर आ रहे है।



प्राप्त जानकारी अनुसार शहर में स्मार्ट सिटी व सीवर लाईन के कार्या को गति देने से तेजी से कार्य का अलाप जिम्मेदारी अधिकारी अलापते रहे है, लेकिन अब लोगों का सब्र टूटने लगा है। पिछले डेढ़ दशक से सीवर लाईन का दंश झेल रह शहरवासी के लिये रोजाना नई मुसीबते खड़ी की जा रहीं है। स्मार्ट सिटी कार्यालय के समीप राईट टाउन स्टेडियम के समीप का मार्ग भी उक्त निर्माण कार्य को लेकर बंद कर दिया गया है। वहीं नौदराब्रिज पर एक मर्तबा फिर से राजीव गांधी प्रतिमा चौक पर गड्डा खोदकर विकास कार्य का अलाप रागा जा रहा है, जबकि पिछले चार पांच दिनों से उक्त मार्ग क हाल बेहाल है, इतना ही नहीं चौक से करमचंद्र चौक की ओर से जान वाले एक ओर के रास्ते को भी बंद कर दिया गया है, जिससे दूसरे ओर से वाहनों को लोड बढ़ गया है, पैदल चलने वाले को निकलने की जगह ही नहीं मिल रहीं, क्योकि हर कोई उक्त जाम से जल्द निकलने के लिये अपने वाहनों को आगे बढ़ाने में आमादा है।

जनता के पैसो की होली
जानकारों की माने तो डेढ़ दशक पूर्व शुरु हुए सीवर लाईन का कार्य कुछ वर्षो में ही पूरा हो जाना था, लेकिन कोई ठोस योजना के बगैर शुरु किया गया कार्य शुरुआत में ही बलि चढ़ गया। शुरुआती ठेका कंपनियों ने काम छोड़ दिया। इसके बाद जिन्होने काम शुरु किया उन्होने बढ़कर दाम बसूले, लेकिन इसके बावजूद भी काम पूरा नहीं हो सका। बताया जा रहा है समय पर यदि काम पूरा होता तो करोड़ों की राशि को बचाया जा सकता था, क्योकि समय के साथ बढ़ी महंगाई और मटेरियल सहित मजदूरी के दामों से लागत तीन से चार गुना बढ़ गई है ओर अभी पता नहीं उक्त कार्य पूरा होने तक कितनी लागत पहुंचेगी।

Share:

छोटे भाई से अलग रहना सहन नहीं कर सका बड़ा भाई, मौत

Sat Oct 2 , 2021
जहरपीने से हुई मौत, माढ़ोताल पुलिस कर रही मामले की छानबीन जबलपुर। माढ़ोताल क्षेत्रातंर्गत करमेता में विगत चार वर्षो से किराये का मकान लेकर अपने भाई के साथ रह रहे एक युवक को शादी के बाद छोटे भाई का अलग करना नागवार गुजरा। छोटे भाई की जुदाई से परेशान बड़े भाई ने बीती रात पॉयजन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved