img-fluid

बिहार : NDA में खटपट! BJP के मंत्री ने दिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान

August 03, 2021

औरंगाबाद: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार में ‘बडे भाई’ की भूमिका में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्य के मंत्री सम्राट चौधरी के बयान ने जेडीयू-बीजेपी के संबंधों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है, गठबंधन में काम करना चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार में बहुत कुछ सहना भी पड़ता है.

‘गठबंधन में काम करना आसान नहीं’
बिहार के औरंगाबद में रविवार को पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश हो वहां हमारा नेतृत्व है. झारखंड में भी जब सरकार थी तब नेतृत्व था, लेकिन बिहार में हम गठबंधन में हैं. जब आपका नेतृत्व होता है तो बहुत काम आसान हो जाता है. यहां स्वतंत्र सरकार नहीं है. यहां गठबंधन में काम करना आसान नहीं होता. यहां काम करना चुनौतीपूर्ण भरा है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में हम लोगों के लिए काम करना बहुत चैलेंजिंग है.

‘बहुत सी चीजों को सहना भी पड़ता है’
मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘बिहार में काम करना, बिहार की सरकार के साथ काम करना क्योंकि दो नहीं चार-चार विचारधाराओं से एक साथ लड़ना पड़ता है. जेडीयू के साथ या ‘हम’ या ‘वीआईपी’ के साथ सभी चार तरह की पार्टियों के गठबंधन की सरकार चल रही है, ऐसी परिस्थिति में बहुत सी चीजों को सहना भी पड़ता है.’ बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल चौधरी का दर्द यहीं भर नहीं दिखाई दिया. उन्हें इसका भी अफसोस है कि भाजपा के पास ज्यादा सीट होने के बावजूद नीतीश कुमार का नेतृत्व है.


ज्यादा सीट जीतने के बावजूद नीतीश कुमार CM
बिहार पंचायती राज विभाग के मंत्री चौधरी ने आगे कहा, ‘नीतीश जी की जदयू 43 सीट कर जीत कर आए और हम 74 सीट जीतकर भी आए. इसके बावजूद तब भी हमने उनको मुख्यमंत्री के तौर पर स्वीकार किया. ये कोई नई बात नहीं है, जब नीतीश जी 37 सीट जीतकर आए थे 2000 में और 68-69 सीट जीतकर भाजपा आई थी तब भी नीतीश जी को मुख्यमंत्री को इस पार्टी ने माना था, क्योंकि इस पार्टी को पूरी तरह सम्मुख बनाने की जरूरत थी.’

सियासत होगी गर्म
गौरतलब है कि बिहार NDA में BJP और JDU के अलावा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल है. चौधरी के इस बयान के बाद अब तय है कि इस बयान के कई मायने निकाले जाएंगे और राज्य में सियासत अब गर्म होगी.

Share:

दिल्ली में होगा संसद का घेराव, इंदौर से भी जाएंगे युवा

Tue Aug 3 , 2021
युवक कांग्रेस द्वारा बड़े स्तर पर 5 अगस्त को आंदोलन इंदौर।  महंगाई (Inflation) को लेकर दिल्ली में 5 अगस्त को संसद (Parliament) का बड़े स्तर पर घेराव हो रहा है। पूरे देश से युवा कांग्रेस (Youth Congress) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे और केन्द्र सरकार का विरोध करेंगे। इंदौर के कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved