नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बीते दिनों ‘सीता’ (Sita) का किरदार निभाने को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हुई थीं। अब एक्ट्रेस ने इस मुद्दे को लेकर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि फिल्म ‘सीता’ (Sita) में लीड रोल प्ले करने और किरदार के लिए मोटी फीस मांगने को लेकर उनकी क्या प्रतिक्रिया है।
जमकर ट्रोल हुई थीं करीना
मालूम हो कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बारे में बीते दिनों इस तरह की खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस ने इस रोल के लिए 12 करोड़ रुपये फीस मांगी है। हमारी सहयोगी साइट बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इस बारे में अब अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वही मांग की है जो वे चाहती हैं।
होनी थी करीना की ट्रेनिंग
एक्ट्रेस ने कहा, ‘बात मेरी डिमांड्स की नहीं है। बात महिलाओं के सम्मान की है। मेरा मानना है कि अब चीजें बदलनी चाहिए।’ बता दें कि पौराणिक फिल्म ‘सीता’ (Sita) के निर्देशन की जिम्मेदारी अलौकिक देसाई को दी गई थी और इसके लिए करीना को 8-10 महीने की ट्रेनिंग से भी गुजरना था। हालांकि जो फीस एक्ट्रेस ने मांगी उसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved