नई दिल्ली: ट्रायम्फ मोटरसाइकल ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक पेश की है, जिसका नाम Triumph Daytona 660 है. ये बाइक बढ़िया क्वालिटी वाले इंजन और हाई परफॉर्मेंस ब्रेक्स के साथ आती है. इसका वजन 201 किलोग्राम है. इस बाइक को जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा और ये Honda CBR650R जैसी मोटरसाइकलों को टक्कर देगी.
कंपनी का दावा है कि स्पोर्टी होने के साथ-साथ ये बाइक कंफर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस देगी. इसमें फोर्क टॉप्स के ऊपर क्लिप-ऑन हैंडलबार दिए गए हैं. Daytona 660 की सीट हाईट 810mm है. इस मोटरसाइकल के साथ कई सारी एसेसरीज भी मिलेंगी, जिनमें लगेज रैक, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और डैशबोर्ड के लिए ब्लूटूथ मॉडल शामिल है.
Triumph Daytona 660Daytona 660 का इंजन
इस बाइक में 660 cc का ट्रिपल इंजन दिया गया है, जो 11250 rpm पर 95hp की पावर और 8250 rpm पर 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में स्पोर्ट, रेन और रोड राइडिंग मोड्स दिए गए हैं.
कितनी होगी कीमत
यूके में Triumph Daytona 660 की कीमत 8595 पाउंड (लगभग 9.1 लाख रुपये) है. भारतीय बाजार के लिए इसकी कीमतें फिलहाल अनाउंस नहीं की गई हैं, इसके दाम जल्द ही सामने आने की उम्मीद है.
Honda CBR650R बाइक का इंजन और कीमत
डायटोना 660 के कंपटीटर की बात करें तो Honda CBR650R में 648.72 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. ये 12000 rpm पर 87.01 पीएस की पावर जनरेट करता है. इसमें 15.4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 23 kmpl का माइलेज दे सकती है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और डिजिटल ओडोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकल की कीमत 8.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसका सिर्फ एक ही वेरिएंट उपलब्ध है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved