देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की कतार में अमेरिका स्थित ट्राइटन इलेक्ट्रिक निर्माता शामिल होने जा रही है। ट्राइटन व्हीकल ने सोमवार यानी आज कहा कि वह भारत में 35 लाख रुपये की कीमत के साथ N4 सेडान को पेश करेगी। बता दें, अमेरिका में निर्मित में यह इलेक्ट्रिक सेडान चार अलग-अलग वेरिएंट और हाई परफाॅर्मेंस वाले सीमित संस्करण में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी।
हालांकि इसका लिमिटिड एडिशन की केवल 100 इकाइयों का N4-GT के रूप में उत्पादन किया जाएगा। वहीं इसके N4 माॅडल को 75Kwh और 100Kwh के बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। जो क्रमशः 523 किमी और 696 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगा। ट्राइटन इलेक्ट्रिक वाहन के संस्थापक और सीईओ हिमांशु बी पटेल ने कहा कि “N4 के बेस मॉडल की कीमत 35 लाख रुपये होगी। जो भारत में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रखी जाएगी। जिसे कंपनी द्वारा भारतीय बाजार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।”
कंपनी ने आगे कहा कि “उसने अपनी वेबसाइट पर भारतीय ग्राहकों के लिए मॉडल की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। हमारा उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल स्वच्छ ऊर्जा प्रथाओं के साथ भविष्य के लिए तैयार समाज को सुनिश्चित करने के लिए योगदान देना है।” भारत को टाॅप तीन बाजारों में से एक करार देते हुए कंपनी ने बताया कि “उसकी देश में विस्तार की मजबूत योजना है। वर्तमान में हम हम सक्रिय भागीदारों की तलाश कर रहे हैं जो सबसे आकर्षक ईवी बाजार को भुनाने के लिए हमारी यात्रा में शामिल होने के लिए तैयार हैं।”
“फिलहाल हम स्थानीय डीलरशिप स्थापित करने के लिए तैयार हैं, जो ग्राहकों के लिए सेवा और समर्थन के साथ ट्राइटन ईवी रिटेल में प्रवेश करने के इच्छुक हैं।” जानकारी के लिए बता दें, ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल चेरी हिल न्यू जर्सी आधारित ट्राइटन सोलर की एक नई सहायक कंपनी है, जो सोलर पैनल और बैटरी इंजीनियरिंग में अग्रणी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved