• img-fluid

    त्रिपुरा : BJP और CPM कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, पूर्व मंत्री की गाड़ी में लगाई आग

  • September 09, 2021

    अगरतला । त्रिपुरा (Tripura) में राजनीतिक दलों (Political parties) की लड़ाई अब सड़क पर आ गई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बुधवार को राज्य के कई हिस्सों से सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) और मुख्य विपक्षी पार्टी सीपीएम (cpm) के बीच हिंसक झड़पें होने की खबरें हैं. हंगामे की शुरुआत गोमती जिले के उदयपुर शहर (Udaipur city) से हुई, जहां सीपीएम की स्टूडेंट विंग एक रैली (rally) निकाल रही थी. इसी रैली के दौरान सीपीएम और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता को गंभीर चोट आई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    पुलिस ने बताया कि वहीं पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक ग्रुप भी और DYFI की रैली के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इसमें दो से तीन लोग घायल हुए हैं. हालांकि, ये किस पार्टी से जुड़े थे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.


    न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उदयपुर के बाद अगरतला, विशालगढ़ और कथलिया में सीपीएम के पार्टी दफ्तरों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं. दोनों पार्टियों के बीच सोमवार को उस वक्त झड़प हुई थी जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार को कथित तौर पर धनपुर जाने से रोका गया था.

    भीड़ को तितर-बितर करने और दंगे रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने उदयपुर में सीपीएम के दफ्तर में आग लगा दी, जबकि पूर्व मंत्री रतन भौमिक की एक गाड़ी को आग लगा दी गई. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने ट्विटर पर फोटो और वीडियो शेयर कर बीजेपी पर आरोप लगाया है.

    बदमाशों ने एक दैनिक अखबार प्रतिवादी कलम के दफ्तर पर भी तोड़फोड़ की. इस हिंसा में कई पत्रकार भी घायल हुए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रकारों ने अगरतला पश्चिम पुलिस थाने का घेराव किया. अगरतला प्रेस क्लब ने भी 12 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

    वहीं, हालात बिगड़ते देख कृषि मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि सीपीएम ने बिना पुलिस से अनुमति लिए ये रैली निकाली थी. उन्होंने कहा, ‘जब पुलिस ने सीपीएम की रैली को रोकने की कोशिश तो उन्होंने हिंसा की, जिसमें कई लोग घायल हो गए. बीजेपी कार्यकर्ता मोफिज मियां, जो वहां से गुजर रहे थे, उन पर हमला किया गया और गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इसके अलावा उन्होंने एक होटल और कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की.’ उन्होंने कहा कि जो भी इस हिंसा में शामिल है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    Rwanda: इस नवजात बच्‍चे को पिता ने बताया शैतान, मां को घर से निकाला

    Thu Sep 9 , 2021
    किगाली। हर बच्चे के लिए मां-बाप का प्यार सबसे अनमोल होता है लेकिन ये कई बच्चों के नसीब में नहीं होता. अफ्रीकी देश रवांडा (African country Rwanda) में एक नवजात के साथ ही कुछ ऐसा हुआ. यहां रहने वाली बजेनेजा लिबेराटा (Bajeneja Liberata) अपने नवजात बेटे को देखकर डर गई. एक अजीबोगरीब बीमारी के चलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved