• img-fluid

    Tripura: अमित शाह की मौजूदगी में आज दो उग्रवादी समूह करेंगे शांति समझौते पर हस्ताक्षर

  • September 04, 2024

    नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य (North Eastern States) में हिंसा समाप्त करने और स्थायी शांति लाने के लिए बुधवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की मौजूदगी में केंद्र, त्रिपुरा सरकार (Tripura Government) और राज्य के दो उग्रवादी समूहों (two extremist groups) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Chief Minister Manik Saha), गृह मंत्रालय और त्रिपुरा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।


    गृह मंत्रालय ने इस बाबत आधिकारिक बयान भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति में नई दिल्ली में भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार व नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) के प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

    बयान में कहा गया है कि गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उग्रवाद, हिंसा और संघर्ष से मुक्त विकसित पूर्वोत्तर के सपने को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति और समृद्धि लाने के लिए 12 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से तीन त्रिपुरा से संबंधित हैं। मोदी सरकार ने कई समझौते किए, जिनके कारण करीब 10,000 लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं।

    Share:

    'कुत्ते का सिर खाने से बच्चा होगा सुंदर', महिला के प्रेग्नेंसी में चीनी कल्चर के अजीबोगरीब नुस्खे

    Wed Sep 4 , 2024
    नई दिल्‍ली । चीनी परंपरा (Chinese Tradition)में गर्भवती महिलाओं (Pregnant women)के खान-पान को लेकर जो सीख-सलाह (Lessons and advice)दी गई हैं, वो किसी भी इंसान का दिमाग घुमा (twisting the human mind)देंगी। एक मां और उसके गर्भ में पल रहे भ्रूण के लिए प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी तक का समय बहुत कठिन होता है. तभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved