अगरतला । त्रिपुरा सरकार की तीसरी सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ मार्च को राज्य के लोगों के लिए कई सारे उपहार देंगे। प्रधानमंत्री मोदी 09 मार्च को 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत और बांग्लादेश के बीच ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान त्रिपुरा में कई और बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
फेन नदी त्रिपुरा से होकर बांग्लादेश की तरफ बहती है जो भारतीय सीमा के मध्य से गुजरती है। इसी नदी पर ‘मैत्री सेतु’ पुल बनाया गया है। ‘मैत्री सेतु’ नाम भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते द्विपक्षीय और मैत्रीपूर्ण संबंधों का प्रतीक है। इस पुल का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचागत विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने 133 करोड़ रुपये की लागत से किया है। यह मैत्री सेतु 1.9 किलोमीटर लंबा है जो भारत के सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है। यह भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और लोगों की आवागमन में एक नया अग्रदूत बनने के लिए तैयार है। इस पुल के उद्घाटन के साथ त्रिपुरा ‘गेटवे ऑफ नॉर्थ ईस्ट’ बन जाएगा क्योंकि सबरूम से चटगांव की दूरी मात्र 80 किलोमीटर है।
प्रधानमंत्री मोदी सबरूम में इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट स्थापित करने के लिए आधारशिला भी रखेंगे। यह दोनों देशों के बीच माल और यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने में मदद करेगा। साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के उत्पादों के लिए नए बाजार के अवसर भी प्रदान करेगा। साथ ही भारत और बांग्लादेश के यात्रियों की निर्बाध आवाजाही में सहायता करेगा। यह परियोजना भारत के लैंड पोर्ट अथॉरिटी द्वारा लगभग 232 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनायी जा रहा है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री उनकोटी जिला मुख्यालय कैलाशहर को खोवाई जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले एनएच-208 की आधारशिला भी रखेंगे। यह नेशनल हाईवे 44 को एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा। एनएचआईडीसीएल द्वारा 1078 करोड़ रुपये की लागत से 80 किलोमीटर लंबे एनएच 208 परियोजना को बनाने का काम लिया है। उसी दिन प्रधानमंत्री राज्य सरकार द्वारा विकसित राज्य राजमार्गों और अन्य जिला सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें 63.75 करोड़ रुपये का वित्तीय परिव्यय होगा। वे त्रिपुरा के लोगों को सभी मौसमों में कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 9 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 40978 घरों का भी उद्घाटन करेंगे। इस पर 813 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन के तहत निर्मित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री पुराने मोटर स्टैंड में मल्टी लेवल कार पार्किंग और वाणिज्यिक परिसर के विकास के लिए आधारशिला रखेंगे। इसे लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री लिचुबागन से हवाई अड्डे तक दो लेन से लेकर चार लेन तक की मौजूदा सड़क को चौड़ा करने के काम का भी शिलान्यास करेंगे। अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा यह कार्य लगभग 96 करोड़ रुपये की लागत से कार्यान्वित किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved