• img-fluid

    Tripura Elections : 60 सीटों के लिए मतदान शुरू, PM मोदी ने की वोटिंग की अपील

    February 16, 2023

    अगरतला (Agartala)। त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा (Tripura Assembly Elections) में हो रहे चुनावों के लिए गुरुवार को मतदान (voting) शुरू हो गया है। त्रिपुरा चुनाव के नतीजे केवल एक राज्य और पूर्वोत्तर की राजनीति (One State and Politics Northeast) को ही प्रभावित नहीं करेंगे, बल्कि इसका असर देश की राजनीति पर भी पड़ेगा। खासतौर पर विपक्ष की गठबंधन राजनीति (coalition politics of opposition) के लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। इससे 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) की रणनीति भी प्रभावित होगी।

    पीएम मोदी ने रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं.


    त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के 60 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदान के लिए 3,337 केंद्र बनाये गये हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा, जिनमें से 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति संवेदनशील के रूप में की गई है. चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन, माकपा-कांग्रेस गठबंधन और पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार के वंशज द्वारा गठित एक क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा हैं. वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी।

     

    सत्तारूढ़ भाजपा (ruling BJP) ने अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। उसका पिछला सहयोगी आईपीएफटी भी उसके साथ है। दूसरी तरफ दो दशक से ज्यादा समय तक शासन कर चुकी माकपा ने वापसी के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। इन दोनों गठबंधनों के बीच राज्य में नई ताकत के रूप में उभरने की कोशिश कर रही टिपरा मोथा भी है, जो आदिवासी अधिकारों के लिए मैदान में उतरी है और जिसका नेतृत्व राज्य के पूर्व राजवंश के उत्तराधिकारी प्रद्योत देबबर्मा कर रहे हैं। पूर्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके देबबर्मा हालांकि खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

    भाजपा ने देबबर्मा को अपने साथ लाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। ऐसे में राज्य में त्रिकोणीय संघर्ष हो सकता है। भाजपा ने इस बार महिलाओं को साधने पर ज्यादा जोर दिया है। पार्टी ने सबसे ज्यादा 12 महिला उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। उसकी केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक भी चुनाव लड़ रही हैं।

    टिपरा मोथा का चुनावी मुद्दा ग्रेटर टिपरालैंड राज्य की मांग है, जिससे भाजपा, कांग्रेस और माकपा भी सहमत नहीं है। दरअसल इस चुनाव में कांग्रेस और माकपा का गठबंधन काफी अहम हैं। केरल में एक दूसरे के खिलाफ खड़ी कांग्रेस और माकपा अगर सफल होती हैं तो विपक्ष को एक नई रणनीति मिलेगी, लेकिन इसमें कई समीकरण प्रभावित भी होंगे। दोनों के सफल होने से केरल में भाजपा को मौका मिल सकता है, जो माकपा के साथ खड़े बड़े हिंदू समुदाय को अपने साथ लाने में जुटी है।

    कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
    कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले बुधवार को निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि प्रदेश के मतदाताओं में भय का माहौल दूर करने के लिए समय रहते कदम उठाया जाए। पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से शिकायत की। इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा, प्रणव झा और कुछ अन्य नेता शामिल थे।

    वासनिक ने कहा कि त्रिपुरा में मतदान से पहले वहां अराजकता और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं और कांग्रेस प्रत्याशियों को हिंसा का सामना करना पड़ा। हमारे प्रदेश प्रभारी अजय कुमार के खिलाफ भी हिंसा की गई। उन्होंने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग से वहां की स्थिति के बारे में शिकायत की है। पवन खेड़ा ने कहा कि हमने मांग की है कि आयोग को समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए। मतदाताओं के बीच भय के माहौल को दूर करने के लिए आयोग को कदम उठाना चाहिए। खेड़ा ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं की आगे पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी।

    Share:

    रिपोर्ट में खुलासा : भारत में फेक सोशल मीडिया कैंपेन चला रहा है इजराइल से जुड़ा सॉफ्टवेयर

    Thu Feb 16 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत (India) सहित कई देशों में फर्जी सोशल मीडिया कैंपेन (fake social media campaign) चलाने करने के लिए इजरायली ठेकेदारों (israeli contractors) की एक टीम सॉफ्टवेयर (Software) का इस्तेमाल कर रही है। इस इजरायली टीम के बारे में कहा जाता है कि इसने दुनिया भर में 30 से अधिक चुनावों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved