img-fluid

त्रिपुरा के सीएम ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को भेजीं सौ पेटी अनानास

July 12, 2021

अगरतला। भारत और बांग्लादेश के प्रगाढ़ रिश्तों (Strong relations between India and Bangladesh) के बहुत से उदाहरण दोनों देशों में मौजूद हैं। इन रिश्तों की गर्माहट में कोई कोर कसर न रह जाए, इसलिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) से उपहार स्वरूप आम प्राप्त करने के बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के लिए आज त्रिपुरा से 100 पेटी अनानास (Tripura Chief Minister also handed over 100 boxes of pineapple) भेजे हैं।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने क्यू वैराइटी के कुल 400 अनानास बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भेजे हैं। इसकी प्रत्येक पेटी में 04 अनानास हैं जिसका कुल वजन 7-8 किलोग्राम है। इसकी पूरी तैयारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने की है। त्रिपुरा सरकार के उद्योग और वाणिज्य विभाग के निदेशक ने यह अनानास चटगांव में भारतीय उप उच्चायोग के सेकेंड सचिव उड़त झा को सौंपा है।


बागवानी विभाग के निदेशक फणीभूषण जमातिया ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हाल ही में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को अपने यहां के प्रसिद्ध हरिभंगा आम भेजे थे। अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री को 300 किलोग्राम आम सौंपा था। आम प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को टेलीफोन पर धन्यवाद दिया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उसी दिन कहा था कि बांग्लादेश के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए त्रिपुरा से अनानास भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने हाल ही में एक ट्वीट में कहा था कि उन्होंने आम को उपहार के रूप में भेजने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को धन्यवाद दिया। मैं हसीना जी तथा उनके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत-बांग्लादेश संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

उद्योग और वाणिज्य विभाग के निदेशक टीके चकमा ने आज सुबह 8 बजे अगरतला इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट पर प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए चटगांव में भारतीय उप उच्चायोग सेकेंड सचिव उड़त झा को यह अनानास प्रदान किया। अब वह ढाका में भारतीय उच्चायोग को अनानास की इन 100 पेटी को देंगे। भारतीय उच्चायुक्त त्रिपुरा के मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री शेख हसीना को ये अनानास सौंपेंगे।

अब तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, असम के मुख्यमंत्री. हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को बधाई के तौर पर हरिभंगा आम भेजे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन से लड़ने में sputnik-v से 90 फीसदी कारगर

Mon Jul 12 , 2021
मास्को। कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन (Corona’s delta strain) और स्पूतनिक-वी (sputnik-v) वैक्‍सीन से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। नोवोसिब्रिस्क स्टैंड यूनिवर्सिटी लेबोरेटरी के प्रमुख (Head of Novosibrisk Stand University Laboratory) और रसायन एकेडमी ऑफ साइंसेज (Chemical Academy of Sciences) के प्रो. सेरेजी नेतोसोव ( Prof. seregi netosov) का कहना है कि वायरल वेक्टर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved