शिवपुरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है. बता दें कि मायापुर क्षेत्र (Mayapur area) के राउटोरा गांव में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. मृतकों में तीन लोग शामिल है, हत्या के बाद मामले की जांच में भी पुलिस जुट गई है. हत्या के अलावा घर से जेवरात और पैसे चोरी होने का भी खुलासा हुआ है. ऐसी वारदात को अंजाम क्यों दिया गया है इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है.
मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के मायापुर क्षेत्र के राउटोरा गांव में हुए ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई, मृतकों में सीताराम लोधी (75), उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70) और उनकी पड़ोसी सूरज बाई (65) शामिल हैं. बता दें कि सीताराम और उनकी पत्नी के शव उनके घर में मिले, जबकि सूरज बाई की लाश उनके घर से बरामद हुई.
मामले के बाद सीताराम के भतीजे, दिनेश लोधी ने बताया कि उनके दादा की शारीरिक स्थिति खराब थी, इसलिए यह आत्महत्या नहीं हो सकती, बल्कि यह हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने की कोशिश हो सकती है, साथ ही, घर से जेवरात और पैसे चोरी होने का भी खुलासा हुआ है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हत्या के कारण और हत्यारे की पहचान अभी तक साफ नहीं हो पाई है.
डीआईजी अमित सांघी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक सनसनीखेज हत्या का मामला समझ में आ रहा है.उन्होंने ग्वालियर से फॉरेंसिक टीम को बुलाया है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की पुलिस की जांच में हत्या की क्या वजह सामने आती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved