कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Elections) में सभी छह सीटों पर जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के हौसले बुलंद हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस को अपना अहंकार (Arrogance) किनारे रखना चाहिए और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को इंडिया गठबंधन (India Alliance) का नेतृत्व सौंपना चाहिए।
उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की हार को लेकर भी कांग्रेस की आलोचना की। कल्याण बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को चुनौती देने के लिए एकीकृत और निर्णायक नेतृत्व की जरूरत पर जोर दिया। टीएमसी सांसद ने जोर देते हुए कहा कि ममता बनर्जी के सिद्ध नेतृत्व और जमीन से जुड़ाव ने उन्हें विपक्षी गठबंधन में सबसे उपयुक्त चेहरा बना दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved