कोलकाता। माकपा और कांग्रेस की ओर से हावड़ा के बेलेपोल इलाके से चुनाबाट्टी तक एक विशाल पदयात्रा का कॉमरेड सुजन चक्रवर्ती और कांग्रेस के जिला सभापति पलाश भंडारी ने पदयात्रा का नेतृत्व किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस और माकपा के सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया व रैली को सफल बनाया। मूल्यवृद्धि व बेरोजगारों को नौकरी समेत कई सारी मांगों को लेकर यह रैली निकाली गई थी।
इस मौके पर सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल दावा कर रही है कि उन्हें विधानसभा में 250 सीटें मिलेंगी लेकिन मैं बता दूं कि 250 क्या 550 सीट भी ले ले, लेकिन वह हमेशा पुलिस के घेरे में ही रहते हैं। अगर दम हो तो बिना पुलिस के रास्ते पर लोगों के बीच चलकर दिखाएं। वाम मोर्चा संगठन के नवान्न अभियान में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़े जाने पर सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि इस सरकार के जाने की घंटी बज चुकी है। इसलिए कोई विरोधी पार्टी किसी भी चीज पर आपत्ति जता रहा है तो वे डर से कांपने लग जा रही हैं। अपने इसी डर को दबाने के लिए तृणमूल पुलिस का सहारा ले रही है।
‘खेला होबे’ स्लोगन पर सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि हर चुनाव में एक तरह के स्लोगन का तेजी से प्रचार किया जाता है। लेकिन खेला होबे स्लोगन एकदम बेबुनियाद है क्योंकि राजनीति कोई बच्चों के खेलने की चीज नहीं है। यह मनुष्य के जीवन जीविका की लड़ाई होती है। दिनेश त्रिवेदी के तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर सुजन चक्रवर्ती ने निशाना साधते हुए कहा दिनेश त्रिवेदी में पहले से ही दम नहीं रह गया था। अब वह एक ऐसी पार्टी में जा रहे हैं जिसका पहले से ही कोई दम नहीं है।
राज्य में डबल इंजन सरकार लाने पर सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि त्रिपुरा के डबल इंजन वाली सरकार है, वहां पर क्या अच्छा हो रहा है। वही रूपा गांगुली द्वारा कहे गए कि नवान्न अभियान में तृणमूल के लोगों को भेजा गया था। इस पर सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि लोगों का दिमाग खराब होने से ऐसे ही बकवास करते हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved