img-fluid

Trinamool government चावल चोर और कटमनी सरकार बन गई है : Smriti Irani

March 22, 2021

पाथरप्रतिमा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पाथरप्रतिमा सीट से भाजपा उम्मीदवार असित कुमार हलदार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची। स्मृति ईरानी रविवार दोपहर करीब तीन बजे पाथरप्रतिमा कॉलेज मैदान में पहुंची।

सभा मंच से स्मृति ईरानी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार (Trinamool government) चावल चोर और कटमनी सरकार बन गई है। चक्रवात अम्फान में पाथरप्रतिमा इलाके को भारी नुकसान हुआ मोदीजी ने पीड़ितों की मदद के लिए पैसे भेजे लेकिन वह पैसा आम आदमी को देने के बजाय नेताओं की जेब में चला गया। तृणमूल सरकार केंद्र की विभिन्न परियोजनाओं का लाभ राज्य के लोगों तक नहीं पहुंचा रही है। यह सरकार अम्फान से लेकर कई भ्रष्टाचारों से जुड़ी है।

उन्होंने कहा कि मछुआरों के लिए केंद्र सरकार परियोजनाओं को राज्य सरकार लागू करने की अनुमति नहीं दे रही है। केंद्र ने किसानों के लिए विशेष व्यवस्था की है। लेकिन राज्य सरकार केंद्र के लाभ से राज्य को वंचित कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

जब तक चुनाव समाप्त नहीं हो जाता तब तक दीदी wheelchair नहीं छोड़ेंगी : Adhir Ranjan

Mon Mar 22 , 2021
खड़गपुर। खड़गपुर रोड शो में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Choudhary) ने भाजपा और तृणमूल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि एक ही पौधे के दो फूल भाजपा और तृणमूल हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee)पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव समाप्त नहीं हो जाता तब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved