कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। शुभेंदु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस डेढ़ लोगों की पार्टी है। ‘पिशी’ (बुआ) और ‘भाइपो’ (भतीजा) की पार्टी है। हरीश मुखर्जी (सीएम आवास) के लोग राज्य चलाएंगे और हम सभी कर्मचारी रहेंगे, अब यह नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि सबको कर्मचारी बना दिया गया है। यह धर्मयुद्ध है और यह लड़ाई जीतनी ही होगी। बंगाल में भाजपा की सरकार लाने का आह्वान करते हुए अधिकारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आदर्श के साथ बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाएंगे। इसके पहले भी तृणमूल पूर्व मेदिनीपुर में द्वितीय हुई थी। इस बार भी तृणमूल नेत्री द्वितीय ही होगी। ममता बनर्जी यहां पहले स्थान पर इसलिए रहती थीं क्योंकि अधिकारी परिवार उनके साथ था लेकिन अब नहीं होगा।
तृणमूल के पास नहीं रहेंगे इवीएम तक जाने के लोग
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 30 जनवरी तक ऐसी स्थिति हो जाएगी कि तृणमूल के पास लोग नहीं रहेंगे। जिले की ऐसी स्थिति हो जाएगी कि भाजपा 100 फीसदी सफलता हासिल करने में सक्षम हो जाएगी। भाजपा प्रजातांत्रिक रूप से तृणमूल का मुकाबला करेगी।
बिना शर्त आया हूं भाजपा में
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा के साथ उनकी कोई डील नहीं हुई है। भाजपा के साथ डील हुई है कि बंगाल में आयुष्मान भारत लागू करेंगे, कृषक सम्मान निधि योजना चालू करेंगे, टेट की परीक्षा आयोजित कराएंगे और बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार चुनाव नहीं कराना चाहती है। नगरपालिका और नगर निगम चुनाव कराने में डर रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved