img-fluid

पश्चिम बंगाल के निकाय चुनावों में बंपर जीत की तरफ बढ़ रही तृणमूल कांग्रेस

March 02, 2022


कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के निकाय चुनावों (Civic Polls) में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) बंपर जीत (Bumper Victory) की तरफ बढ़ रही है (Marching Towards) । पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने राज्य के 107 नगरपालिकाओं (107 Municipalities) के लिए हुए चुनाव (Elections) में से 93 में (In 93) शानदार जीत दर्ज की (Won a Great Victory) है।


राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी का ‘गढ़’ मानी जाने वाली कांथी नगरपालिका में भी तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है।भाजपा, वाम मोर्चा और कांग्रेस को अबतक किसी नगर निकाय में जीत नहीं मिली है। कुछ शहरों के कुछ वार्डों में ये दल थोड़ा आगे चल रहे हैं। पूर्व जीएनएलएफ नेता और दार्जिलिंग के मशहूर रेस्तरां कारोबारी अजॅय एडवर्ड द्वारा बनाई गई हमरो पार्टी ने पांरपरिक रूप से सत्ता में रही जीजेएम, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को हराकर शहर की नगरपालिका पर कब्जा किया है।

विधानसभा चुनाव के करीब एक साल बाद कराए गए नगर निकाय चुनाव में राज्य के विभिन्न हिस्सों से हिंसा, धांधली और पुलिस से झड़प की खबरें आई थी। भाजपा ने इस चुनाव प्रक्रिया को ‘लोकतंत्र का मजाक’ करार देते हुए हिंसा के खिलाफ सोमवार को 12 घंटे का बंद बुलाया था। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों आधारहीन बताकर खारिज कर दिया। तृणमूल ने कहा कि विपक्षी पार्टियां हार का आभास होने के बाद बहाना तलाश रही हैं। शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है। चार दशक से कांथी नगरपालिका अधिकारी परिवार का ‘गढ़’ माना जाता रहा है, लेकिन इस बात सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने यह सीट हथिया ली।

Share:

इस दिन होगी पठान की रिलीज, शाहरुख खान ने बताई तारीख

Wed Mar 2 , 2022
नई दिल्ली। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने फैंस का चार साल लम्बा इंतजार खत्म करते हुए बुधवार को अपनी अगली फिल्म पठान की रिलीज डेट (movie pathan release date) का एलान एक टीजर के साथ किया, जिसमें किंग खान (king khan) के किरदार को जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण (John Abraham and Deepika Padukone) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved